Jio 5g Service Cities: दिवाली से पहले जियो 5G का गिफ्ट मिला इन जगहों पर, देखें कहीं ये आपका शहर तो नहीं
Jio 5g Service Cities: रिलायंस जियो कंपनी ने चार बड़े शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने के साथ इस सर्विस की शुरूआत की थी।;
Jio 5g Service Cities: इस त्योहारी महीने अक्टूबर की शुरूआत में ही रिलायंस जियो (Jio) की 5G सर्विस के बारे में एलान किया गया था। ऐसे में इस समय रिलायंस कंपनी Jio Welcome Offer के तहत अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर दे रही है। लेकिन जियो 5 जी की सर्विस को कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू किया गया है। जिसको कंपनी आमंत्रण के माध्यम से यूजर्स को 5 जी इस्तेमाल करने का मौका दे रही है।
रिलायंस जियो कंपनी ने चार बड़े शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने के साथ इस सर्विस की शुरूआत की थी। जिसके बाद इस कंपनी की इस सर्विस को अब दो अन्य शहरों में भी उपलब्ध करवा दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि अगले साल मार्च तक देश के अधिकतर शहरों को इस सर्विस से जोड़ दिया जाएगा।
ऐसे में उम्मीद है कि भारत के ज्यादातर हिस्सों में Jio 5G सर्विस साल 2024 तक मिलने लगेगी। लेकिन अभी जियो के प्लान्स या दूसरी चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से 5G सर्विस की शुरुआत की थी।
इन चार शहरों के बाद अब जियो की 5G सर्विस चेन्नई और राजस्थान के नाथद्वारा में भी लॉन्च हो गई है। ऐसे में जियो 5G की सर्विस को देश के 6 शहरों में यूज किया जा सकता है।
जानकारी देते हुए बता दें कि जियो 5 जी की सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अभी आपको इसके लिए एक्स्ट्रा रूपए खर्च नहीं करने होंगे। ऐसे में अगर आपके पास 4 जी रिचार्ज चल रहा है और आपको कंपनी की तरफ से 5 जी का इन्वाइट मिला है तो आप डायरेक्ट ही 5G सर्विस का यूज कर सकते हैं। हां लेकिन इसके लिए आपके पास 5 जी मोबाइल हैंडसेट होना जरूरी है।
वहीं इस समय अधिकतर मोबाइल ब्रांड 5G होने के बाद भी 5 जी सर्विस सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। तो इस समस्या के समाधान के लिए ब्रांड की तरफ से आपके मोबाइल फोन पर एक OTA अपडेट जारी किया जाएगा। जिससे आप 5 जी की उपलब्धता के आधार यूज कर सकते हैं।