Jio 5G In India: 4G सिम पर 5G का आनंद, जानें क्या होगा प्लान, किन शहरों में शुरू होगी सर्विस

Jio 5G Launch Date : भारत में Jio इस साल के अंत तक 5G सेवा का शुरुआत कर देगा। माना जा रहा मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई समेत कुछ अन्य बड़े शहरों में जल्द ही 5G नेटवर्क की टेस्टिंग की जा सकती है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-08-10 13:04 IST

Jio 5G (Image Credit : Social Media)

Jio 5G In India : भारत में इसी साल के दिसंबर महीने तक 5G नेटवर्क सर्विस को लांच कर दिया जाएगा। लांचिंग को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियां काफी तेजी से काम कर रही हैं। भारत में कुछ दिन पहले ही 5G ऑक्शन खत्म हुई है जिसके बाद सभी लोग काफी तेजी से 5G नेटवर्क का इंतजार करने लगे हैं। गौरतलब है कि 5G ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली Jio की ओर से लगाई गई है जिसको लेकर Reliance Jio लंबे वक्त से काम भी कर रहा था माना जा रहा की जल्द ही Jio अपने 5G रोलआउट प्लान के बारे में भी जानकारी लोगों को साझा कर देगा। आइए जानते हैं की 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग सबसे पहले किन शहरों में की जाएगी और लांचिंग के बाद इसके प्लान की कीमत क्या हो सकती है।

Jio 5G Launch Date

Jio 5G Service की लॉन्चिंग तारीख को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि माना जा रहा कि कंपनी स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के कुछ बड़े शहरों में पायलट टेस्टिंग के तहत इसकी लॉन्चिंग कर सकती है। बता दें हाल ही में Reliance Jio के अध्यक्ष आकाश अंबानी (Akash Ambani) में अपने एक स्टेटमेंट में कहा था कि जिओ भारत में 5G रोलआउट के साथ ही देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएगी। जिसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा कि 15 अगस्त को जिओ देश के कुछ मेट्रो शहरों में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग कर सकता है। बता दे टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने पर पूरे देश में जियो 5G सर्विस को लांच कर देगा। माना जा रहा है सभी फेज को पूरा होने में दिसंबर तक का समय ला सकता है और इस साल के अंत होते-होते पूरे देश में 5G सर्विस की शुरूआत की जा सकती है।

Jio 5G सर्विस इन शहरों में होगा शुरू

5G स्पेक्ट्रम के दौरान जिओ ने कुल 22 सर्किलों में 5G बैंड खरीद लिया है। जिससे माना जा रहा कि देश के प्रमुख 22 शहरों में सबसे पहले जियो अपने 5G सर्विस को लांच करेगी। फिलहाल जिओ 3 शहरों में अपने 5G सर्विस की टेस्टिंग सबसे पहले करेगी इस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं है, मगर लीक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पहले चरण में जिओ दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद तथा लखनऊ में 5G सर्विस की शुरूआत करेगी। Jio ने रेट रेसिंग 3D मैप्स और हिटमैप जैसे तकनीकों का इस्तेमाल कर देश के करीब हजार से अधिक शहरों में 5G कवरेज के लिए तैयारी कर ली है। माना जा रहा है दूसरे चरण में Jio चंडीगढ़, गुरुग्राम, गांधीनगर और पुणे जैसे कई अन्य शहरों में 5G सर्विस को पेश करेगी।

4G सिम पर चलेगा 5G?

Jio 5G सर्विस को लेकर सिम की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्राहकों को 5G नेटवर्क का उपयोग करने के लिए अपने 4G सिम के बदलने की आवश्यकता नहीं होगी, ग्राहक अपने 4G सिम पर ही 5G नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे। हालांकि लॉन्चिंग के बाद यह कहा जा सकता है कि सिम अपग्रेड करने की जरूरत होगी या नहीं।

Jio 5G Plan

Jio 5G Plan को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है माना जा रहा कि 5G प्लान की कीमत करीब 500 रुपये प्रति माह के आसपास हो सकती है।

Tags:    

Similar News