Realme 14 Pro में पहली बार मिलने जा रहा ये खास फीचर, जानें कीमत

Realme 14 Pro Price Features: अगर आप Realme के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही Realme 14 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-23 11:03 IST

Realme 14 Pro (Credit: Social Media)

Realme 14 Pro Price Features: अगर आप Realme के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही Realme 14 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme 14 Pro फोन में पहली बार एक खास फीचर मिलने वाला है। Realme 14 Pro टेम्प्रेचर 16 डिग्री से नीचे चला जाता है, तो फोन के पीछे का रंग पर्ल वाइट से वाइब्रेंट ब्लू कलर में में बदल जाता है।

Realme 14x 5G फोन को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी Realme 14 Pro सीरीज को लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले ही Realme 14 Pro के बारे में टीजर जारी किया गया था। इस सीरीज के तहत कंपनी Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ और Realme 14 Pro Lite को लॉन्च कर सकती है। इस फोन के सभी फीचर्स तगड़े होंगे।  


Realme 14 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Realme 14 Pro Features, Specifications, Price And Launch Date):

Storage: लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme 14 Pro भारत में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा। 

Color: Realme 14 Pro फोन दो कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट और साबर ग्रे में आएगा।

Camera: Realme 14 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। जो IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशंस के साथ आएगा।

Processor: Realme 14 Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। Realme 14 Proडिवाइसेज को IP69 तक की रेटिंग के साथ आ सकता है।

Launch Date: Realme 14 Pro फोन के लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Realme 14 Pro फोन को जनवरी माह 2025 के लास्ट में लॉन्च किया जा सकता है।

Price: Realme 14 Pro फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 30,000 रुपए के आसपास हो सकती है।

Battery: Realme 14 Pro में 4500mah की बैटरी मिलती है। 

Tags:    

Similar News