Moto E22s Price In India: तगड़ी बैटरी और दमदार कैमरा से लैस स्मार्टफोन, जानें कीमत और सभी फीचर्स
Moto E22s Price And Specifications : मोटोरोला ने Moto E22s स्मार्टफोन को हाल ही में किफायती कीमत पर लॉन्च किया था। यह 10,000 रुपये से कम के सेगमेंट में आता है और इस रेंज के ब्रांडों के फोन के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।
Moto E22s Price And Specifications : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने नवीनतम की किफायती स्मार्टफोन के रूप में Moto E22s हैंडसेट को पिछले हफ्ते भारत में लांच किया था। लांचिंग के बाद अब यह स्मार्टफोन आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मोटरोला के प्रीमियम डिजाइन और कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में Xiaomi, Redmi, Realme, Samsung, Tecno, और अन्य जैसे ब्रांडों को 10,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन के बीच काफी टक्कर देगा। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 268 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाला एचडी+ (1600 x 720) पिक्सल रेजोल्यूशन है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक ड्यूल कैमरा सिस्टम है, जिसे वर्टिकल अरेंजमेंट में रखा गया है और इसका मुख्य कैमरा 16-मेगापिक्सल का सेंसर है। हैंडसेट में 5000mh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह MediaTek Helio G37 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Moto E22s Price
मोटोरोला ने भारत में अपने इस नवीनतम में मिडरेंज स्मार्टफोन को इसी हफ्ते लॉन्च किया था। इसके दो कलर ऑप्शन ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू हैं। डिवाइस को आफ इकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए फिलहाल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले इकलौते वेरिएंट 8,999 रुपये कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप वर्तमान में इस डिवाइस को खरीदते हैं तो आपको 2,549 रुपये का Jio ऑफर मिलेगा, जिसमें प्रत्येक 50 रुपये के 40 कूपन के रूप में 2,000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।
Moto E22s Specifications
Moto E22s एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो प्रीमियम दिखने वाले डिज़ाइन के साथ आता है। हालांकि, पीछे की सामग्री अभी भी पीएमएमए बनी हुई है, जो प्लास्टिक का एक रूप है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन बॉक्स से बाहर Android 12 OS पर बूट होता है और MediaTek Helio G37 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस प्रोसेसर के साथ आप इस स्मार्टफोन पर काफी देरी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं हालांकि हैवी ऐप को संचालित करने में आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, स्मार्टफोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप एक टीवी तक एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD नॉच पैनल है। यह 268 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाले एचडी+ (1600 x 720) पिक्सल रेजोल्यूशन और 89,03 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले सेटअप के साथ स्मार्टफोन पर गेम खेलने तथा फिल्म देखने के दौरान आपको बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन वाला एक स्मूथ ग्राफिक एक्सपीरियंस प्राप्त होता है।
Moto E22s स्मार्टफोन ऑप्टिक्स के मोर्चे पर भी काफी ज्यादा बेहतरीन है इसमें वीडियो चैट तथा सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो अद्भुत तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है। वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के लिए स्मार्ट फोन में गूगल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें, f/2.2 अपर्चर और PDAF सपोर्ट वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग लेंस है। गौरतलब है कि डिवाइस का फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फेशियल अनलॉक को सपोर्ट करता है। आप इस स्मार्टफोन पर बैटरी बैकअप की चिंता किए बगैर काफी लंबे वक्त तक कॉल तथा एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं जिसके लिए नवीनतम डिवाइस में 10W चार्जिंग स्पीड के साथ 5,000mAh की बैटरी है।