Moto g05 5G vs Poco C61: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

Moto g05 5G vs Poco C61: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मार्केट में मौजूद है। Moto g05 5G और Poco C61 इस लिस्ट में शामिल है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-15 11:45 IST

Moto g05 5G vs Poco C61 (Credit: Social Media)

Moto g05 5G vs Poco C61: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मार्केट में मौजूद है। Moto g05 5G और Poco C61 इस लिस्ट में शामिल है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी ज्यादा जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto g05 5G और Poco C61 में से किस फोन को खरीदना फायदे की डील के बारे में विस्तार से: 

Moto g05 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Moto g05 5G Features, Specifications, Price And Review):

  1. Price: Moto G05 की कीमत करीब 6,999 रुपए रखी गई है। 
  2. Processor: Moto G05 मोबाइल में Mediatek Helio G81 Extreme प्रोसेसर के अलावा RAM Boost तकनीक से लैस 12GB RAM मिलता है। 
  3. Display: Moto G05 फोन Vegan leather डिजाइन से बना है। Moto G05 फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। 
  4. Camera: Moto G05 फोन में 50MP Quad Pixel रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। 
  5. Battery: Moto G05 फोन में 5,200mAh battery मिल जाती है। 

Poco C61 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Poco C61 Features, Specifications, Price And Review):

  1. Price: Poco C61 की कीमत करीब 5,499 रुपए है।
  2. Display: Poco C61 में 6.71-इंच LCE डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्टेड लेयर मिलता है। ये फोन 89.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 500 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। 
  3. Storage: Poco C61 फोन में 6GB RAM और 64GB और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। 
  4. OS: Poco C61 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  5. Camera: Poco C61 के रियर में मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। Poco C61 के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। 
  6. Battery: Poco C61 स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी मिलती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट भी है। 
  7. Processor: Poco C61 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी36 चिपसेट मिलता है। 
Tags:    

Similar News