Motorola Edge 30 Neo, Edge 30 Ultra कलर ऑप्शन ऑनलाइन हुआ लीक, जानें फुल स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 30 Neo, Edge 30 Ultra को कंपनी जल्दी वैश्विक स्तर पर लांच कर सकता है। हालांकि इसके लॉन्चिंग से पहले ही इससे जुड़े कई डिटेल ऑनलाइन भी हो चुके हैं।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-09-06 12:25 IST

Motorola Edge 30 Neo (Image Credit : Social Media)

Click the Play button to listen to article

Motorola Edge 30 Neo, Edge 30 Ultra Details : चाइनीज टेक ब्रांड Lenovo के स्वामित्व वाली कम्पनी Motorola जल्द ही अपने एक और स्मार्टफोन का अनावरण कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Motorola Edge 30 परिवार के लिए एक लाइट फोन तैयार कर रहा है, इसे Edge 30 Neo कहा जाएगा, जो कम से कम चार रंगों में उपलब्ध है। टिप्स्टर @rquandt ने ट्विटर पर नाम की पुष्टि की और वेरी पेरी की एक छवि साझा की, जो वर्ष 2022 के पैनटोन कलर से मेल खाती है। इस लीक रिपोर्ट से हमें फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है हालांकि, हैंडसेट में पावर की और वॉल्यूम रॉकर दायीं तरफ हैं। जबकि सामने की तरफ सिंगल कैमरा और पीछे की तरफ डुअल सेटअप की पुष्टि करती है, जिसमें मुख्य शूटर में 64MP सेंसर और OIS है। फोटो में नीचे की तरफ कोई 3.5 मिमी ऑडियो जैक नहीं है। साथ ही यह हैंडसेट एज 20 लाइट पर साइड-माउंटेड सेंसर की तुलना में एक अपग्रेड होगा।

Motorola Edge 30 Ultra Specifications

Motorola Edge 30 सीरीज स्मार्टफोन को कम्पनी 8 सितंबर को लांच कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Motorola एक साथ तीन स्मार्टफोन को लांच करेगी जिसमें Motorola Edge 30 Ultra, Motorola Edge 30 Fusion और Motorola Edge 30 Neo शामिल हो सकता है। लीक छवि में Edge 30 Ultra को को कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है, जिसमें टॉप-सेंटर पोजीशन पर पंच-होल रखा गया है। सुरक्षा के लिए, यह इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इसके बैक पैनल में OIS सपोर्ट वाला 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट है। रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि ब्रांड इस हैंडसेट को काला और सफेद कलर ऑप्शन में लांच कर सकती है।

Motorola Edge 30 Ultra पूर्वर्ती हैंडसेट Moto X30 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में डेब्यू करेगा। इस आगामी स्मार्टफोन में अच्छे ग्रफिक्स एक्सपीरियंस के लिए 6.7-इंच 144Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। हैंडसेट के प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 द्वारा संचालित हो सकता है जिसके साथ आप बिना अटके गेम का आनंद ले सकते हैं। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट इसके प्रमुख आकर्षण हैं। स्मार्टफोन ऑप्टिक्स के मोर्चे पर भी काफी ज्यादा शानदार है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें एक 60-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो और फ़ोटो के लिए इसमें एक 200-मेगापिक्सेल (मुख्य) + 50-मेगापिक्सेल (अल्ट्रा-वाइड) + 12-मेगापिक्सेल (टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है।

Motorola Edge 30 Neo Specifications

Motorola Edge 30 Neo में सामने की तरफ एक पंच-होल डिज़ाइन के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले और पीछे की तरफ एक OIS-सहायता प्राप्त 64-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा इकाई है। एक रिपोर्ट में इस आगामी हैंडसेट को ब्लैक ओनिक्स, वेरी पेरी (पैनटोन कलर ऑफ द ईयर), एक्वा फोम और आइस पैलेस 4 कलर ऑप्शन में देखा गया है। Motorola Edge 30 Neo में 6.28-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिस पर आप बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन में मूवी और गेम का आनंद ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसके साथ आप हैवी ऐप को भी आसानी से रन करा सकेंगे। स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,020mAh की बैटरी होगी जिसके साथ बैटरी बैकअप की चिंता किए बिना लंबे वक्त तक यूज कर सकते हैं फोन डिस्चार्ज होने के बाद जल्दी से चार्ज भी कर सकते हैं। इसमें सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल (मुख्य) + 13-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) डुअल-कैमरा सिस्टम होगा।

Motorola Edge 30 Ultra, Edge 30 Neo Price

Motorola Edge 30 Ultra और Edge 30 Neo स्मार्टफोन की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि यूरोप में इसकी कीमत 399 यूरो होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News