Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन 200-मेगापिक्सल कैमरे के साथ होगा लांच, जानें डिटेल्स
Motorola Edge 30 Ultra Launch: Motorola India ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह भारत में 8 सितंबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट के दौरान कम्पनी Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन को लांच करेगा।
Motorola Edge 30 Ultra Launch: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Motorola अपने नए Edge सीरीज स्मार्टफोन को 8 सितंबर को लांच करने वाला है। टेक कम्पनी की ओर से फिलहाल इसके आधिकारिक नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन के इस सीरीज में एक Edge 30 Ultra हो सकता है। Motorola Edge 30 Ultra एक पोलेड डिस्प्ले के चारों ओर बनाया गया है जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए एक केंद्रित पंच होल है। पीछे की तरफ, इसमें 200MP कैमरा द्वारा हेडलाइन किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप है। गौरतलब है की Edge 30 Ultra, Edge 30 Fusion and Edge 30 Neo लॉन्च से पहले, Motorola Edge 30 Ultra को भारत में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से मंजूरी मिल गई है। विश्वसनीय लीकस्टर इवान ब्लास द्वारा लीक किए गए एक आधिकारिक वीडियो में Edge 30 Ultra के डिजाइन और प्रमुख स्पेक्स का खुलासा किया गया है।
Motorola Edge 30 Ultra Specifications
Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED कर्व्ड एज डिस्प्ले होगा जो फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। जिसके पर आप अच्छे कलर कॉन्बिनेशन वाले ग्राफिक्स के साथ मूवी और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होगी। यह स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट, 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज द्वारा संचालित होगा। यानी कि आप इसके साथ हैवी एप्प्स को बड़े ही आराम से संचालित कर सकते हैं।
Motorola Edge 30 Ultra पर आप बैटरी रहने का चिंता किए बिना लंबे वक्त तक कॉलिंग गेमिंग एंटरटेनमेंट और इंटरनेट सर्फिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए यह 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा जो 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेल्फी के लिए, Motorola Edge 30 Ultra 60-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा पेश करेगा। इसके बैक पैनल में OIS सपोर्ट वाला 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। बता दें Edge 30 Ultra दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Motorola Moto X30 Pro Specifications
Motorola Edge 30 Ultra मोटोरोला के एक और मॉडल Moto X30 Pro का एक संस्करण होगा जो वर्तमान में केवल चीन में उपलब्ध है। मोटो X30 प्रो स्मार्टफोन 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,610 एमएएच की बैटरी पैक करेगा, और आपको अधिक इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 6.7" 144Hz स्क्रीन, 60MP का सेल्फी शूटर, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो यूनिट मिलेगा। स्मार्टफोन यूएसबी-सी पोर्ट के जरिए चार्ज होगा और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आएगा।