Motorola Edge 50 Fusion vs OnePlus 11: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?
Motorola Edge 50 Fusion vs OnePlus 11: मार्केट में बहुत सारे ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनके फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं।;
Motorola Edge 50 Fusion vs OnePlus 11: मार्केट में बहुत सारे ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनके फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं। इस लिस्ट में Motorola Edge 50 Fusion और OnePlus 11 नाम शामिल है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola Edge 50 Fusion vs OnePlus 11 में से फीचर्स के मामले में बेहतर कौन:
Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Motorola Edge 50 Fusion Features, Specifications, Price And Review):
Display: Motorola Edge 50 Fusion फोन में 6.7 इंच की Full HD+ 3D Curved OLED डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 144Hz मौजूद है।
Processor: Motorola Edge 50 Fusion फोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है।
Storage: Motorola Edge 50 Fusion फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक के स्टोरेज सपोर्ट फीचर मौजूद है।
Camera: Motorola Edge 50 Fusion फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का Sony - LYTIA 700C सेंसर दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ मार्केट में आता है। Motorola Edge 50 Fusion फोन के बैक कैमरा 13MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आता है, जो मैक्रो सेंसर पर चलता है।
Selfie Camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 50 Fusion फोन में 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। Motorola Edge 50 Fusion फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है।
Specs: Motorola Edge 50 Fusion फोन में IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन दिया गया है। Motorola Edge 50 Fusion फोन IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आता है।
Battery And Charging: Motorola Edge 50 Fusion फोन में 5000mAh बैटरी और 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।
Motorola Edge 50 Fusion फोन की कीमत (Motorola Edge 50 Fusion Price) लगभग 25,999 रुपए है।
OnePlus 11 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (OnePlus 11 Features, Specifications, Price And Review):
Price: OnePlus 11 128GB स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपए तय की गई है।
Display: OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ एमोलेड पैनल मिलता है। ये फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ और 800 निट्स तक की ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass Victus मिलता है।
Processor: OnePlus 11 5G में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
RAM and Storage: Oneplus 11 स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।
Battery: Oneplus 11 में 5000 बैटरी के साथ 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।