Vivo T4x 5G: तगड़े बैटरी फीचर्स के साथ आ रहा ये फोन, जानें कीमत और लॉन्च डेट
Vivo T4x 5G Price: विवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T4X 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। विवो के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है।;
Vivo T4x 5G (Credit: Social Media)
Vivo T4x 5G Price: विवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T4X 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। विवो के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। विवो भी अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल और हर माह लॉन्च करता रहता है। अब विवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को लॉन्च करेगा।
Vivo T4x 5G फोन में 6000 mah बैटरी के साथ 8MP Selfie Camera मिल सकता है। दरअसल इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसका डीटेल्स लीक हो गया है। जिससे इसके फीचर्स के बारे में पता चला है। Vivo T4x 5G फोन के सभी फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo T4x 5G फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Vivo T4x 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Vivo T4x 5G Features, Price, Specifications And Launch Date):
Price: Vivo T4x 5G फोन की कीमत (Vivo T4x 5G Price in India) को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Display: Vivo T4x 5G फोन में 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000nits पिक ब्राइटनेस और 393PPI सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Processor: Vivo T4x 5G फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (Vivo T4x 5G Processor) पर चलता है।
Camera: Vivo T4x 5G फोन में 50MP मेन सेंसर के साथ 2MP Depth सेंसर (Vivo T4x 5G Camera) मिलता है। वहीं मोबाइल के फ्रंट पैनल पर 8MP Selfie Camera दिया गया है।
Battery: Vivo T4x 5G फोन में 6,000mAh Battery के साथ 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक (Vivo T4x 5G Battery) मिल सकता है।
Launch Date: Vivo T4x 5G फोन (Vivo T4x 5G Launch Date in India) इस साल ही यानी मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के सभी फीचर्स अच्छे हैं।