Motorola Edge 50 Fusion vs Vivo V40 5G: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर
Motorola Edge 50 Fusion vs Vivo V40 5G का नाम तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट मेवशामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण डिमांड में रहते हैं।
Motorola Edge 50 Fusion vs Vivo V40 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। भारतीय मार्केट में मोटोरोला और विवो का क्रेज ज्यादा रहता है। कंपनी भी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च करती रहती है। इस लिस्ट में Motorola Edge 50 Fusion और Vivo V40 5G का नाम शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण डिमांड में रहते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola Edge 50 Fusion और Vivo V40 5G दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:
Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Motorola Edge 50 Fusion Features, Specifications, Price And Review):
Display: Motorola Edge 50 Fusion फोन में कंपनी ने 6.7 इंच की Full HD+ 3D Curved OLED डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 144Hz दी है।
Processor: Motorola Edge 50 Fusion फोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट यूजर्स को मिलता है।
Storage: Motorola Edge 50 Fusion फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक के स्टोरेज सपोर्ट फीचर मिलता है।
Camera: Motorola Edge 50 Fusion फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का Sony - LYTIA 700C सेंसर मिलता है, जो OIS सपोर्ट के साथ मार्केट में आता है। Motorola Edge 50 Fusion फोन का बैक कैमरा 13MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस को सपोर्ट करता है, जो मैक्रो सेंसर पर चलता है।
Selfie Camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 50 Fusion फोन में 32MP का एक फ्रंट कैमरा मिलता है। Motorola Edge 50 Fusion फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Specs: Motorola Edge 50 Fusion फोन में IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन मिलता है। Motorola Edge 50 Fusion फोन IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ मार्केट में आता है।
Battery And Charging: Motorola Edge 50 Fusion फोन में 5000mAh बैटरी और 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
Motorola Edge 50 Fusion फोन की कीमत (Motorola Edge 50 Fusion Price) करीब 25,999 रुपए रखी गई है।
Vivo V40 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Vivo V40 5G Features, Specifications, Price And Review):
Display: Vivo V40 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले और ब्राइटेस 4,500 निट्स मिलता है।
Processor: Vivo V40 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ Vivo V40 5G फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 720 GPU मिलता है। Vivo V40 5G फोन MediaTek के पावरफुल Dimensity 9200+ SoC के साथ आता है।
Battery: Vivo V40 5G फोन में 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्ज सपोर्ट यूजर्स को दी गई है।
Software: Vivo V40 5G फोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS पर चलता है।
Camera: Vivo V40 5G स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50MP और 50MP वाइड एंगल लेंस के साथ मार्केट में मौजूद है। Vivo V40 5G फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिल जाता है।
Connectivity: Vivo V40 5G फोन 5G, 4G LTE के साथ डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट मिलता है। इस फोन में IP68 रेटिंग के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Colors: Vivo V40 फोन तीन कलर Titanium Grey, Lotus Purple, Ganges Blue के साथ लॉन्च किया गया है।
Price: Vivo V40 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत करीब 34,999 और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत करीब 36,999 रुपए है। इस फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत करीब 41,999 रुपए तय की गई है।