Motorola Edge 50 Pro Vs Realme 12x 5G: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर

Motorola Edge 50 Pro Vs Realme 12x 5G; फोन दोनों ही तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद हैं। दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-04-08 10:17 GMT

Motorola Edge 50 Pro Vs Realme 12x 5G Review

Motorola Edge 50 Pro Vs Realme 12x 5G: अगर आप लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। Motorola Edge 50 Pro और Realme 12x 5G फोन दोनों ही तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद हैं। दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इनका रिव्यू जानना चाहिए। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola Edge 50 Pro और Realme 12x 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में: 

Motorola Edge 50 Pro के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Motorola Edge 50 Pro Review, Features And Price):

Motorola Edge 50 Pro के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में Qualcomm चिपसेट मिलेगा। Motorola Edge 50 Pro के कैमरे की बात करें तो इस फोन में पीछे एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP वाइड एंगल कैमरा और एक 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। सामने की ओर सेल्फी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है। इस फोन के कैमरा के मुख्य विशेषताएं 30x हाइब्रिड जूम और एडाप्टिव स्टेबिलाइजेशन हैं।

Motorola Edge 50 Pro के बैटरी की बात करें तो इसमें 4600mAh की बैटरी है। वहीं चार्जिंग के मामले में, ये फोन 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Motorola Edge 50 Pro में डॉल्बी विजन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED पैनल है। ये एक कर्व्ड डिस्प्ले फोन भी है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन के साथ आता है। बता दें Motorola Edge 50 Pro तीन कलर वेरिएंट्स- ब्लैक, लैवेंडर, और पर्ल में उपलब्ध है। Motorola Edge 50 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। आप इस फोन को 9 अप्रैल से खरीद सकते हैं।  


Realme 12x 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Realme 12x 5G Review, Features And Price):

Realme 12x 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.72 इंच का फुलHD+ डिस्प्ले है। इतना ही नहीं फोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए 8GB की LPDDR4X रैम दी गई है। साथ ही स्टोरेज के लिए फोन में 128GB मैमोरी मिलेगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं कंपनी का ये भी दावा है कि ये फोन सिर्फ 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है। Realme 12x 5G फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये है। 

Tags:    

Similar News