Motorola G04s Price: 10000 की कीमत में मोटोरोला ला रहा महंगे फीचर्स वाला फोन

Motorola G04s: अगर आप दस हजार से भी कम कीमत में मोटोरोला का फोन खरीदना चाहते हैं तो ये बेहतर विकल्प है। इस फोन के फीचर्स तगड़े हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-28 10:36 GMT

Motorola G04s

Motorola G04s: मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola G04s को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन के फीचर्स काफी कमाल के हैं। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए moto g04s फोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है और 6.6 इंच पंच होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन में AI फीचर्स मौजूद हैं। इस फोन के अन्य फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Motorola G04s के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Motorola G04s के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Motorola G04s Features, Launch Date And Price):

Motorola G04s के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट की बात करें इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। moto g04s के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच पंच होल डिस्प्ले हो सकता है। कंपनी की ओर से, ये फोन 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है। नया मोटोरोला फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ ला सकता है।

Motorola G04s फोन वजन में हल्का और स्लिम डिजाइन के साथ आ रहा है। इस फोन का 178.8 ग्राम वजन है। फोन 7.99mm की थिकनेस के साथ लाया जा रहा है।

Motorola G04s के कैमरा (Motorola G04s Camera) की बात करें तो, मोटोरोला का नया फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। कंपनी का दावा है कि, मोटोरोला का ये नया फोन 50MP AI कैमरा के साथ आ सकता है। इस फोन में पोरट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन की सुविधा मिलती है।

moto g04s फोन के बैटरी (Moto Go4s Battery) की बात करें तो, इस फोन के 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि, इस फोन में 102hr के मीडिया प्लेबैक टाइम मिलता है। ये फोन 20hr के वीडियो प्लेबैक और 22hr के टॉक टाइम के साथ आता है। 


मोटोरोला का ये नया फोन चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। वहीं कंपनी का दावा है कि, नए मोटोरोला फोन प्रीमियम डिजाइन से लैस होने वाला है।

Motorola G04s के लॉन्च डेट (Motorola G04s Launch Date) की बात करें तो इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 30 मई को Moto G04s फोन को लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल इस फोन के फीचर्स से कंपनी ने लॉन्च से पहले ही पर्दा हटा दिया है। 

Motorola G04s की कीमत (Motorola G04s Price):

Motorola G04s की कीमत (Motorola G04s Price) की बात करें तो, इस फोन की कीमत को लेकर फिल्हाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लीक हुई डिटेल्स के अनुसार इस फोन की कीमत करीब 10 हजार रुपए के करीब हो सकता है। इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर कंपनी जल्द ही खुलासा कर सकती है। 



Tags:    

Similar News