OnePlus 13R vs Samsung Galaxy S22: फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर
OnePlus 13R vs Samsung Galaxy S22: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास Oneplus 13R और Samsung Galaxy S22 जैसे स्मार्टफोन्स के विकल्प मौजूद है।;
OnePlus 13R vs Samsung Galaxy S22: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास Oneplus 13R और Samsung Galaxy S22 जैसे स्मार्टफोन्स के विकल्प मौजूद है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। जिसके कारण इन दोनों ही फोन की डिमांड मार्केट में ज्यादा रहती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 13R और Samsung Galaxy S22 में से फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:
OnePlus 13R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus 13R Features, Specifications, Price And Review):
Processor: OnePlus 13R फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल जाता है।
Display: Oneplus 13R फोन 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले मिलता है।
Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है।
Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है।
Storage: Oneplus 13R फोन 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर काम करता है। Oneplus 13R फोन को तीन साल OS और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिला है।
Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इसकी कीमत करीब 42,999 रुपए रखी गई है।
Samsung Galaxy S22 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy S22 Feature, Specifications, Price And Review):
Display: Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.1-inch के FHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। फोन की सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Camera: Samsung Galaxy S22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी द्वारा इस फोन के 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
OS: Samsung Galaxy S22 फोन Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है।
Storage: Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया है।
Battery: Samsung Galaxy S22 में 3700mAh की बैटरी, 25W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस ओहीं में IP68 रेटिंग मिलता है।
Price: Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपए के करीब है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है।