New Space Station: अब नासा ने इस कंपनी को दिया है नया स्पेस स्टेशन स्थापित करने का चार्ज
New Space Station: नासा ने एक कंपनी को नए स्पेस स्टेशन के स्थापित करने का चार्ज सौंपा है वहीँ आपको बता दें कि इसके लिए करीब 100 अरब डॉलर (लगभग 8,500 अरब रुपये) खर्च होने का अनुमान है।;
New Space Station: स्पेस की सैर करने का रोमांच हासिल करने वाले पर्यटकों के लिए कई खास सुविधाओं से लैस एक नए स्पेस स्टेशन को लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। जहां वे कई तरह के रोमांच का अनुभव उठा सकेंगें।
नासा ने इस कंपनी को दिया नया स्पेस स्टेशन स्थापित करने का चार्ज
असल में अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) एक सुरक्षित स्थान की तरह है, जहां वे असमान्य वातावरण में रहते हुए कई बड़ी वैज्ञानिक खोज करने में अब तक अनेक बार सफलता हासिल कर चुके हैं। स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों के लिए एक घर जैसा माहौल मिलता है। जहां वे प्रोफेसनल और होमली दोनों ही तरह की जिंदगी का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां भी होती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत जल्द ही मौजूदा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की जिंदगी खत्म होने वाली है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA इसे पृथ्वी से क्रैश करवाने की तैयारी कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) का संचालन 2031 में समाप्त होने वाला है।साल 2030 के अंत में रिटायर होने के बाद जनवरी 2031 में इसे प्रशांत महासागर में गिरा दिया जाएगा। नासा ने एलन मस्क की स्पेस कंपनी स्पेस-X को ISS स्पेस स्टेशन के रिटायरमेंट के बाद इसे सुरक्षित रूप से कक्षीय वातावरण से हटाने का काम दिया है।
मौजूदा स्पेस स्टेशन (ISS) की लाइफ समाप्ति के बाद नासा ने बिलीनियर जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन को अब स्पेस में एक नए स्पेस स्टेशन को स्थापित करने का चार्ज दिया है।
इतनी रकम खर्च करेगी ब्लू ओरिजन कंपनी
इस संबंध में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लू ओरिजन कंपनी नए स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में तैनात करने के लिए 100 अरब डॉलर भारतीय राशि के अनुसार लगभग 8,500 अरब रुपए की मोटी रकम खर्च करने की तैयारी कर रही है। जबकि नासा ने इसे कक्षा में स्थापित करने के लिए 13 करोड़ डॉलर यानी भारतीय राशि के अनुसार लगभग 1,101 करोड़ रुपये सौंपे हैं। पूरी परियोजना पर 8,400 अरब रुपये से अधिक खर्च होगा। बेजोस का अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में पहला व्यावसायिक स्वामित्व वाला स्टेशन होगा। यह स्टेशन 8,200 क्यूबिक फीट का होगा।
अंतरिक्ष पर्यटकों के लिए बेहद खास होगा स्टेशन
ब्लू ओरिजिन, सिएरा स्पेस, अमेजन और बोइंग मिलकर नया अंतरिक्ष स्टेशन बना रही हैं। यह स्टेशन कॉमर्शियल गतिविधियों और भविष्य में अंतरिक्ष पर्यटकों के लिए होगा।सिएरा स्पेस बड़े मॉड्यूल और लैंडिंग स्पेसप्लेन देगा, अमेजन लॉजिस्टिक और आपूर्ति का ध्यान रखेगा और बोइंग का स्टारलाइनर क्रू स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों को लाने-ले जाने में मदद करेगा। यह स्टेशन पहले से बने स्पेस स्टेशनों से अलग होगा और अंतरिक्ष पर्यटन की संभावना को भी बढ़ाएगा।
नए स्पेस स्टेशन में होगी ये सुविधाएँ
नए स्पेस स्टेशन में कई तरह की सुविधाएँ होंगी। नए स्पेस स्टेशन में शुरुआत में 10 लोगों के रहने की जगह होगी, जिसमें बाद में और ज्यादा स्पेस बढ़ाया जाएगा। यह स्पेस स्टेशन खास तौर पर अंतरिक्ष पर्यटन के लिए बनाया जा रहा है। इसमें बड़ी खिड़कियां होंगी। जिनकी मदद से पृथ्वी और ब्रह्मांड का शानदार दृश्य देखने को मिलेगा। स्टेशन को सुविधाजनक, आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें कई खास तरह से डिजाइन किया जाएगा।
व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए इसमें पर्यटकों को इसमें अलग-अलग क्वार्टर भी दिए जाएंगे। इसमें एक विज्ञान मॉड्यूल भी होगा, जहां वैज्ञानिक प्रयोग माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2027 में लॉन्च किया जाएगा और 2030 तक पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है।