New Smartphone: मार्केट में आने को तैयार है One Plus 9RT, मिली है एक झलक, देखें पूरी डिटेल
One Plus 9RT को कंपनी सितंबर के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी मिड रेंज सेग्मेंट में ही रखेगी और गेमिंग लवर्स को भी इससे टारगेट किया जाएगा।
New Smartphone: जमाना अब टेक्नोलॉजी का है और समय के साथ नई टेक्नोलॉजी आते रहने का संकेत है कि हमारा यह मशीन युग तेजी से विकास कर रहा है। इस जमाने में फोन ने सबसे ज्यादा विकास किया है और नए टेक्नोलॉजी के नए स्मार्टफोन हर रोज आ रहे हैं। स्मार्टफ़ोन बनाने वाली ऐसी ही एक कंपनी है One Plus जिसने अपना नया स्मार्टफोन One Plus 9RT लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी इसका टीजर जारी नहीं किया है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां आने लगी हैं।
बताया जा रहा है कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS की वेबसाइट पर हाल ही में One Plus की तरफ से एक नए स्मार्टफोन को अप्रूवल के लिए रखा गया था। इसे अप्रूवल मिल चुका है, इसे मॉडल नंबर MT2111 के नाम से देखा गया है। इससे पहले OnePlus 9R भारत में OnePlus 9 सीरीज के साथ ही लॉन्च किया गया था।
One Plus 9RT को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा
हालांकि बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट से वन प्लस के अपकिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर इसे देखा गया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 9RT को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट
One Plus 9RT में 120Hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया जाएगा। इसे 8 या 12GB रैम वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
One Plus 9RT में 4,500mAh की बैटरी
मिली जानकारी के मुताबिक OnePlus 9RT में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इन सब के अलावा जाहिर है इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
One Plus 9RT का कैमरा
One Plus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिस्ल का हो सकता है, जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल का का होगा, इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का लेंस होगा।
अक्टूबर के शुरुआत में लॉन्च की उम्मीद
One Plus 9RT को कंपनी सितंबर के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी मिड रेंज सेग्मेंट में ही रखेगी और गेमिंग लवर्स को भी इससे टारगेट किया जाएगा।