Nokia 2660 Flip भारत में हुआ लांच, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

Nokia 2660 Flip को भारत में लांच कर दिया गया है। बता दें इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update: 2022-08-30 13:54 GMT

Nokia 2660 Flip (Image Credit : Social Media)

Nokia 2660 Flip Price and Specifications : दिग्गज फोन निर्माता कम्पनी Nokia ने अपने नवीनतम Flip फ़ोन Nokia 2660 Flip को भारत में लांच कर दिया है। इस नवीनतम फ़ोन में QVGA रेजोल्यूशन के साथ 2.8-इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और QQVGA रेजोल्यूशन के साथ 1.77-इंच का बाहरी डिस्प्ले है। फोन नोकिया की सीरीज 30+ ओएस पर चलता है, और इसमें 4 जी एलटीई कनेक्टिविटी है। इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके चिपसेट की बात करें तो यह Unisoc T107 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 48MB RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बता दें स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 2660 Flip स्पेसिफिकेशंस

Nokia 2660 Flip एक डुअल-सिम (नैनो) फोन है जो 4G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार इसका माप 18.9 x 108 x 55 मिमी और वजन लगभग 123 ग्राम है। कनेक्टिविटी के मोर्चे पर, Nokia 2660 Flip में ब्लूटूथ v4.2 सपोर्ट, एक माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। इसमें QVGA रेजोल्यूशन के साथ 2.8-इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और QQVGA रेजोल्यूशन के साथ 1.77-इंच का डिस्प्ले है।

Nokia 2660 Flip फोन एक Unisoc T107 SoC द्वारा संचालित है, जो 48MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32GB तक) बढ़ाया जा सकता है। यह 2.75W चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिमूवेबल बैटरी पैक करता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल 4G सिम पर अधिकतम 24.9 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है और सिंगल 4G सिम के साथ अधिकतम 6.5 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है।

Nokia 2660 Flip Price

Nokia 2660 Flip की भारत में कीमत 48MB RAM + 128MB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 4,699 रुपये तय की गई है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह फिलहाल नोकिया की वेबसाइट पर ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News