Nokia 3210 4G लॉन्च, बेहद कम कीमत में मिल रहा तगड़ा फीचर, जानें Review
Nokia 3210 4G: नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3210 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है।
Nokia 3210 4G: नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3210 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन मूल मॉडल जैसे ही डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन Y2K गोल्ड स्कूबा ब्लू और ग्रंज ब्लैक में लॉन्च किया है। इस डिवाइस में QVGA रिजॉल्यूशन वाला 2.4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में LED फ्लैश यूनिट के साथ 2MP का रियर कैमरा भी है। Nokia 3210 4G में Unisoc T107 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा भी इसके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तगड़े हैं।
हालांकि, नोकिया स्मार्टफोन सेगमेंट में इतना एक्टिव नहीं है। लेकिन कंपनी के फीचर फोन अक्सर लॉन्च होते रहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, नोकिया के फोन HMD कंपनी लॉन्च करती है। पिछले महीने ही HMD ने चीन में Nokia 3210 (2024) 4G फीचर फोन को लॉन्च किया था। जिसे चीन में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ये फोन मूल मॉडल का रीबूट है जिसे 1999 में पेश किया गया था। इस फोन में यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी दी गई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Nokia 3210 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Nokia 3210 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Nokia 3210 4G Features, Review And Price):
Nokia 3210 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Nokia 3210 4G Features, Price And Review) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। इस फोन में 64MB RAM और 128MB नेटिव स्टोरेज मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इसकी स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। ये फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। नोकिया 3210 4G के बैटरी (Nokia 3210 4G Battery) बैकअप की बात करें तो इस फोन में 1,450mAh की यूजर्स को रिमूवेबल बैटरी मिलती है। कंपनी का ये भी दावा है कि, ये 9.8 घंटे तक का टॉक टाइम देती है।
नोकिया 3210 4G क्लाउड ऐप के साथ भी आता है। इस फोन में YouTube, YouTube शॉर्ट्स, न्यूज़, मौसम अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिवाइस में क्लासिक स्नेक गेम का कलरफुल वर्जन भी है। ये फोन बिल्ट-इन UPI फीचर के साथ आता है जिससे आप स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। इस फीचर फोन में कनेक्टिविटी (Nokia 3210 4G Connectivity) विकल्पों में USB-C पोर्ट, डुअल-सिम, 4G, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैसी सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं Nokia 3210 4G मूल मॉडल जैसे डिजाइन और तीन कलर ऑप्शन यानी Y2K गोल्ड, स्कूबा ब्लू और ग्रंज ब्लैक में लॉन्च हुआ है। Nokia 3210 4G में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।
नोकिया 3210 4G की कीमत (Nokia 3210 4G Price):
वहीं नोकिया 3210 4G की कीमत (Nokia 3210 4G Price in India) की बात करें तो hs फोन की कीमत 3,999 रुपए है। इस फीचर फोन को HMD की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है।