Nokia C21 Plus भारत में हुआ लांच, जानिए 3 दिनों तक बैटरी बैकअप देने वाले इस स्मार्टफोन का फीचर और कीमत
Nokia C21 Plus Launch: Nokia ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को भारत में लांच कर दिया है। डार्क सियान और वार्म ग्रे रंग विकल्पों में इस फ़ोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Nokia C21 Plus Launch in India : दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Nokia ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को लांच कर दिया है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है की फोन का 5050mAh का बैटरी 3 दिनों तक का बैकअप दे सकता है। साथ ही कंपनी की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि 2 साल तक हर 3 महीने पर इस फोन में सिक्योरिटी अपडेट भी प्रोवाइड कराया जाएगा। Nokia C21 Plus कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डार्क सियान और वार्म ग्रे रंग विकल्पों में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं फोन की डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-
Nokia C21 Plus स्पेसिफिकेशन
Nokia C21 Plus Specifications और Design की बात करें तो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.8x75.9x8.55 मिलीमीटर और वज़न 75.9 ग्राम है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A SoC और Android 11 Go Edition पर चलता है। Nokia C21 Plus Display भी काफी ज्यादा शानदार हैं हैंडसेट में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। साथ ही फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक तकनीक भी दिया गया है। Nokia C21 Plus में ब्लूटूथ v4.2 वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक और एक माइक्रो-USB पोर्ट भी है।
Nokia C21 Plus Camera को लेकर भी Nokia ने काफी ज्यादा काम किया है। इस स्मार्टफोन में फ्रंट और बैक दोनों कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश की सुविधा है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर दिया गया है। वहीं, रियर में डबल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ है। Nokia C21 Plus Battery 5,050mAh की है, जो 10W चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। Nokia C21 Plus में इसमें 4GB तक रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज (माइक्रोएसडी स्लॉट के माध्यम से 256GB तक विस्तार योग्य) है।
Nokia C21 Plus की कीमत
Nokia ने आज भारत में सपने में स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को लांच कर दिया है। नोकिया का यह स्मार्टफोन जल्द ही रिटेल चैनलों और ई-कॉमर्स साइटों पर उपलब्ध होगा। Nokia C21 Plus Price की बात करें तो इस फोन की अधिकतम कीमत 12,000 रुपये से कम है। फ़ोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,299 रुपये है। वहीं, 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,299 रुपये है।