Nokia G400 5G: आ गया नोकिया का धांसू स्मार्टफोन, जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानें Specifications और कीमत
Nokia G400 5G Variants In India: नोकिया जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले यहां इसके स्पेसिफिकेशनंस और कीमत के बारे में जानें।
Nokia G400 5G Launch: नोकिया जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन (Nokia New Smartphone) नोकिया जी400 4जी (Nokia G400 5G) लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले इसे यूजर गाइड में देखा गया था, जिसमें इसके तीन अलग अलग वेरिएंट (TA-1448, TA-1476 और N1530DL) के नामों का खुलासा करता देखा गया। बता दें कि Nokia G400 5G का एलान तीन अन्य नोकिया स्मार्टफोन के साथ हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि N1530DL नोकिया G400 5G का US वेरिएंट होगा।
माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। केवल भारत ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर नोकिया G40 या नोकिया G41 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को लेकर तमाम तरह की जानकारी सामने आई है। जैसे कि यह स्मार्टफोन एक मिड-रेंज फोन है, जिसमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस को शामिल किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि Nokia G400 5G के फीचर्स (Nokia G400 5G Features) के बारे में-
Nokia G400 5G के फीचर्स
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 480+ SoC प्रोसेसर |
कैमरा | ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप (मुख्य रियर कैमरा 48MP सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा) |
इंटरनल स्टोरेज | 6GB रैम और 128GB |
कलर | डस्क और नॉर्डिक ब्लू |
Nokia G400 5G की कीमत
बात करें नोकिया जी400 4जी की कीमत के बारे में तो इस स्मार्टफोन की कीमत (Nokia G400 5G Price In India) करीब 239 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 18,657 रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।