Nothing Ear और Nothing Ear (a) लॉन्च, जानें कैसा है Review
Nothing Ear And Nothing Ear (a) को कंपनी ने भारतीय मार्केट में उतारा है। दरअसल Nothing Ear को कंपनी ने पिछले लॉन्च हुए Ear (2) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है।
Nothing Ear And Nothing Ear (a): अगर आप नथिंग के लेटेस्ट इयरफोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने दो नए इयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Nothing Ear और Nothing Ear (a) TWS को भारतीय मार्केट में उतारा है। दरअसल Nothing Ear को कंपनी ने पिछले लॉन्च हुए Ear (2) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है।वहीं Ear (a) कंपनी का नया डिवाइस है। अगर आप इन दोनों प्रोडक्ट्स को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आप इन दोनों ही प्रोडक्ट्स का रिव्यू जान लें। तो ऐसे में आइए जानते हैं Nothing Ear और Nothing Ear (a) का रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:
Nothing Ear का रिव्यू और फीचर्स (Nothing Ear Review And Features):
Nothing Ear की कीमत (Nothing Ear Price):
Nothing Ear की कीमत की बात करें तो इस इयरफोन की कीमत करीब 11999 रुपए है। दरअसल नथिंग ईयर फ्लिपकार्ट पर ऑफर के साथ 10999 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत पर मिल जाएगा। बता दें नथिंग ईयर को ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है।
Nothing Ear (a) की कीमत (Nothing Ear (a) Price):
Nothing Ear (a) की कीमत करीब 7999 रुपए है। नथिंग ईयर (ए) फ्लिपकार्ट पर ऑफर के साथ 5999 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत पर मौजूद हैं। दरअसल कंपनी ने नथिंग ईयर (A) को कंपनी ने ब्लैक और व्हाइट के अलावा येलो कलर में लॉन्च किया है।
दरअसल Nothing Ear और Nothing Ear (a) को 22 अप्रैल से खरीद सकते हैं। हालांकि, Ear (a) 22 अप्रैल को सेल पर आएगा और Nothing Ear की सेल 29 अप्रैल को शुरू होगी। बता दें इन प्रोडक्ट्स को आप Flipkart, Croma और Vijay Sales से आसानी से खरीद सकते हैं।