Nothing Earbuds की नई सीरीज जल्द होने जा रही लॉन्च, जानें लॉन्च डेट

Nothing Earbuds: कंपनी द्वारा नई Earbuds की नई सीरीज के लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। Nothing Ear और Nothing Ear (a) ए सीरीज जल्द लॉन्च होगा।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-04-08 08:16 GMT

Nothing Earbuds: अगर आप नथिंग के earbuds का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही इयरबड्स की नई सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद ही दी है। कंपनी द्वारा नई Earbuds की नई सीरीज के लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। ये Earbuds कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे। दरअसल Nothing ने खुद दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स के लॉन्च करने की घोषणा की है। जिसके मुताबिक कंपनी Nothing Ear और Nothing Ear (a) ए सीरीज के साथ आने वाला पहला ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं Nothing Earbuds के नई सीरीज के लॉन्चिंग डेट और फीचर्स के बारे में:

Nothing Earbuds की नई सीरीज के लॉन्चिंग डेट (Nothing Earbuds Launch Date): 

दरअसल नथिंग ईयर (a) ए-सीरीज के साथ आने वाला पहला ऑडियो प्रोडक्ट होने वाला है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपनी एक्स पोस्ट में एक फोटो शेयर कर दी है, जिसमें व्हाइट ईयरबड के स्टेम की झलक देखी गई। बता दें नथिंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हमने 2021 में ऑडियो के साथ नथिंग की शुरुआत की थी, जिसके बाद अब हमने अपने ऑडियो प्रोडक्ट को लेकर अपने डिजाइन को रिफाइन किया है। इस साल हम दो नए प्रोडक्ट्स के साथ नथिंग ऑडियो का नया वर्जन लॉन्च करेंगे।


Nothing Earbuds के नई सीरीज के फीचर्स (Nothing Earbuds Features): 

Nothing Earbuds के नई सीरीज के फीचर्स की बात करें तो इन ईयरबड्स में TWS 45dB तक के नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, जो कि ईयर (2) से पांच dB अधिक है। दरअसल नथिंग ने इस साल ही जनवरी माह में ईयर (2) को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपये से कम थी। वहीं अब Nothing Ear (2) में यूजर्स को LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स हाई रेजोल्यूशन ऑडियो को सुन सकते हैं। इसके अलावा कॉलिंग के लिए इयरबड्स में नथिंग क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। 

इतना ही नहीं Nothing Ear (2) बड्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाला है और 2.5 वॉट तक के सपोर्ट के साथ आएगा। बता दें ये बड्स रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, लेकिन ये नथिंग फोन 1 तक ही लिमिटेड है।

Tags:    

Similar News