OnePlus 9 Pro की कीमत में मिल रही भारी छूट, उठाएं मौके का फायदा
One plus 9 Pro Discount Price India: इस वनप्लस मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स हैं, एक 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है और एक 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज.
One plus 9 Pro Discount Price India: OnePlus 9 Pro पर भारी छूट मिल रही है, अगर आपको भी ये वनप्लस स्मार्टफोन पसंद है तो बिना देर किए इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। तो अब आप इस हैंडसेट को सस्ते में खरीद सकेंगे.हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने अगस्त के शुरुआत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10T को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था और अब कंपनी ने पिछले साल 2021 में लॉन्च हुए अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro की कीमत में कटौती कर दी है. बता दें कि वनप्लस 9 प्रो की कीमत में ये तीसरी बार कटौती हुई है, कीमत में कटौती के बाद अब इस स्मार्टफोन की नई कीमत क्या है, चलिए जानते हैं।
OnePlus 9 Pro Price इन इंडिया
इस वनप्लस मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स हैं, एक 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है और एक 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज. पिछली बार हुई कटौती के बाद 8 जीबी वाला वेरिएंट 54,199 रुपये और 12 जीबी वाला मॉडल 59,199 रुपये में सेल किया जा रहा था लेकिन अब एक बार फिर कीमत में कटौती हुई है और 8 जीबी वाले मॉडल को अब 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
वहीं, 12 जीबी रैम वाले मॉडल को खरीदने के लिए अब 54,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसका मतलब ये हुआ है कि 8 जीबी वाला मॉडल 4200 रुपये और 12 जीबी वाला मॉडल भी 4200 रुपये सस्ता हो गया है. बता दें कि दोनों ही मॉडल्स नई कीमत के साथ वनप्लस की आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं.
OnePlus 9 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 3216×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. बता दें कि ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.
बैटरी: 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 50 वॉट वायरलेस चार्ज भी सपोर्ट करती है.