OnePlus यूज़र्स अब अपने स्मार्टफोन पर ले सकेंगे Jio 5G का आनंद, चंद सेकेंड में डाऊनलोड होगी पूरी फिल्म
OnePlus Software Update For Jio 5G : OnePlus 10 सीरीज के स्मार्टफोन यूजर्स अब अपने हैंडसेट पर जिओ 5G सेवा का आनंद ले सकेंगे। जिसके लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
Jio 5G : इसी महीने देश में 5G सेवाओं की शुरुआत इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने की थी। इस कार्यक्रम में देश के दो बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio तथा Airtel ने इस साल देश के कुछ चुनिंदा शहरों में अपने 5G सेवा को शुरू करने का ऐलान किया था। फिलहाल एयरटेल देश के 8 शहरों में अपनी 5G सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर रहा है वहीं, रिलायंस जिओ देश के 4 शहरों में अपने 5G सेवा को शुरू कर चुका है। जिओ 5G सेवा का आनंद फिलहाल कुछ चुनिंदा कंपनियों के स्मार्टफोन यूज़र्स ले पा रहे हैं। अब OnePlus ने भी आखिरकार भारत में अपने OnePlus 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए Jio 5G सपोर्ट देना शुरू कर दिया है। इन हैंडसेट में OnePlus 10T, OnePlus 10 Pro और OnePlus 10R शामिल हैं। कंपनी भारत में या विशिष्ट अपडेट एक चरणबद्ध तरीके से जारी कर रही हैं जिसके कारण एक ही बार में सभी यूजर्स को नवीनतम Android 12-आधारित OxygenOS अपडेट नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट अवेलेबल नहीं दिखाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही आपको भी कंपनी अपडेट उपलब्ध कराएगी जिसे इंस्टॉल करने के बाद आप अपने हैंडसेट पर Jio 5G के तेज इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेंगे।
How To Download And Install Software Update In OnePlus Smartphone
OnePlus 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स उपयोगकर्ता कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर अपने हैंडसेट पर Android 12-आधारित OxygenOS अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
- अपडेट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने हैंडसेट के सेटिंग में जाएं।
- सिस्टम अपडेट पर जाकर यह जांच सकते हैं कि अपडेट उनके लिए अभी तक उपलब्ध है या नहीं।
- अपडेट उपलब्ध होने पर डाउनलोड एंड इंस्टॉल विकल्प पर क्लिक करें।
- अपडेट पूरी तरह इंस्टॉल होने के बाद आप फ्रेंडशिप पर जियो 5G सर्विस का आनंद ले सकेंगे। बता दें अपडेट के मुख्य आकर्षण में नेटवर्क और वाई-फाई अनुभव, कनेक्शन विश्वसनीयता और स्क्रीन डिस्प्ले गुणवत्ता में सुधार शामिल हैं।
OnePlus के नवीनतम अपडेट के मुख्य आकर्षण में नेटवर्क और वाई-फाई अनुभव, कनेक्शन विश्वसनीयता और स्क्रीन डिस्प्ले गुणवत्ता में सुधार शामिल हैं। गौरतलब है कि OnePlus ने OnePlus 10 Pro और OnePlus 10T के लिए अक्टूबर 2022 के लिए एक Android सुरक्षा पैच भी रोल आउट किया है। दूसरी ओर, OnePlus 10R को आने वाले दिनों में कुछ सुधारों के साथ सितंबर 2022 का Android सुरक्षा पैच मिलेगा। इन सबके अलावा बता दें कि जिओ 5G की सेवा फिलहाल वाराणसी, मुंबई, दिल्ली तथा कोलकाता में ही उपलब्ध है। इन शहरों में रहने वाले OnePlus यूजर्स ही अपने 5G हैंडसेट पर Jio 5G का आनंद ले सकेंगे।