Oneplus 13 Launch Date आया सामने, इस दिन भारत में लॉन्च होगा Oneplus 13
Oneplus 13 Launch Date: Oneplus के फैंस के लिए अच्छी खबर है। Oneplus 13 का लॉन्च डेट सामने आ गया है। भारत में जल्द ही कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी।
Oneplus 13 Launch Date: Oneplus के फैंस के लिए अच्छी खबर है। Oneplus 13 का लॉन्च डेट सामने आ गया है। भारत में जल्द ही कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी। OnePlus 13 में 32MP Selfie Camera और 6,000mAh battery मिलेगी। इसके अलावा भी Oneplus 13 का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़ा है।
OnePlus 13 सीरीज की लॉन्च डेट (Oneplus 13 Launch Date In India) की बात करें तो विंटर लॉन्च इवेंट 7 जनवरी, मंगलवार को सुबह 10:30 AM EST / 4:30 PM CET / और 9:00 PM IST पर आयोजित होगा। इस दौरान ही Oneplus 13 लॉन्च होगा। Oneplus 13 की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। Oneplus 13 “सीरीज” के साथ अन्य डिवाइस OnePlus Buds 3 Pro, OnePlus 13R भी के भी आने की संभावना है। OnePlus Ace 5 का रिब्रांडेड वर्जन इस महीने चीन में लॉन्च होने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 13 का फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Oneplus 13 का फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Oneplus 13 Features, Specifications, Price And Launch Date):
Display: Oneplus 13 में 6.82-इंच की 2K+ स्क्रीन के साथ LTPO AMOLED पैनल मिल सकती है। Oneplus 13 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4500nits पिक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आ सकता है। Oneplus 13 के स्क्रीन पर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Performance: Oneplus 13 एंडरॉयड 15 आधारित OxygenOS 15 पर चलता है।
Processor: Oneplus 13 में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलिट दिया गया है, जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 13 में 900MHz एड्रेनो 830 जीपीयू मिलता है
।Memory: Oneplus 13 चाइना में 12GB, 16GB और 24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है। इंडिया में Oneplus 13 16जीबी तक रैम के साथ आ सकता है। Oneplus 13 में 256GB और 512GB UFS 4.0 Storage टेक्निक मिल सकती है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Oneplus 13 में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। Oneplus 13 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन ओआइएस सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। Oneplus 13 के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
Battery: Oneplus 13 में ताकतवर 6,000mah डुअल-सेल बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्निक और 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।
Colors: Oneplus 13 फोन Midnight Ocean, Black Eclipse, और Arctic Dawn कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है।
Launch Date: Oneplus 13 भारत में 7 जनवरी को लॉन्च होगा।