OnePlus 13 Price in India: इस दिन भारत में लॉन्च होने जा रहा ये धांसू फोन, फीचर्स जबरदस्त
OnePlus 13 Launch Date: OnePlus के फैंस के लिए अच्छी खबर है। कंपनी बहुत जल्द ही अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च करने जा रही है।;
OnePlus 13 Launch Date: OnePlus के फैंस के लिए अच्छी खबर है। कंपनी बहुत जल्द ही अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च करने जा रही है। OnePlus 13 में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Oneplus ने बीते अक्टूबर में OnePlus 13 को चीन में लॉन्च किया था। अब OnePlus 13 को कंपनी ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
OnePlus 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus 13 Features, Specifications, Price And Launch Date):
Display: Oneplus 13 में यूजर्स को 6.82-इंच Quad-HD+ LTPO AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है।
Processor: OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं Oneplus 13 फोन Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर रन करता है। Oneplus 13 में कंपनी द्वारा डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68+69-रेटेड बिल्ड दिया गया है।
Camera: Oneplus 13 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ साथ अल्ट्रावाइड लेंस वाला 50-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। Oneplus 13 फोन में पीछे की ओर 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है।
Selfie Camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी द्वारा Oneplus 13 फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।
Battery And Charging: Oneplus 13 में 6,000mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड, 50W वायरलेस, 5W रिवर्स वायर्ड और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Color: Oneplus 13 में आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन शेड्स में आता है। ये फोन वेगन लेदर फिनिश के साथ भी आएगा।
Other Specs: Oneplus 13 फोन में सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिगरप्रिंट स्कैनर है।
Oneplus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price in India) की बात करें तो चीन में, वनप्लस 13 की कीमत 12GB + 256GB की कीमत 53,100 रुपए है। भारत में भी Oneplus 13 की कीमत इसी के आसपास हो सकती है।