OnePlus 13R Price in India: iphone 16 को टक्कर देने आ रहा ये फोन, जानें फीचर्स
OnePlus 13R Price: OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13R को लेकर चर्चा में है। कंपनी बहुत जल्द OnePlus 13R को मार्केट में उतारेगी।;
OnePlus 13R Price: OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13R को लेकर चर्चा में है। कंपनी बहुत जल्द OnePlus 13R को मार्केट में उतारेगी। OnePlus 13R में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। OnePlus 13R फोन चीन में इस महीने लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 5 का ग्लोबल वैरियंट भी हो सकता है।
OnePlus 13R में ऑक्टा-कोर चिपसेट मिल सकता है जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.30 GHz है। OnePlus 13R फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आ सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 13R के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
OnePlus 13R के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus 13R Features, Specifications, Price And Launch Date):
Display: OnePlus 13R फोन में 6.78-इंच AMOLED (1264×2780) डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 450 PPI मिल सकता है।
Processor: OnePlus 13R में क्वालकॉम स्नैपड्रैनग 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की संभावना जताई गई है।
RAM And Storage: OnePlus 13R फोन 12GB तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।
Camera: OnePlus 13R स्मार्टफोन में 50 MP + 50 MP रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 16 MP हो सकता है।
Battery And Charging: OnePlus 13R फोन को 6,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा सकता है।
Software: OnePlus 13R फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15.0 पर आएगा।
Specs: OnePlus 13R फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, USB Type-C, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल मिल सकता है।
OnePlus 13R की कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो OnePlus 13R की कीमत (OnePlus 13R Price in India) और OnePlus 13R की लॉन्च डेट (OnePlus 13R Launch Date) को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, OnePlus 13R भारत में 40,000 रुपए में लॉन्च हो सकता है। Oneplus 13R के अलावा भारत में जल्द ही Oneplus 13 भी लॉन्च होगा।