OnePlus Ace 3 Pro Review: तगड़े फीचर्स के साथ ये धांसू फोन लॉन्च,जानें Review

OnePlus Ace 3 Pro Review: अगर आप Oneplus के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को OnePlus Ace 3 Pro को लॉन्च कर दिया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-06-29 14:49 IST

OnePlus Ace 3 Pro

OnePlus Ace 3 Pro Review: अगर आप Oneplus के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को OnePlus Ace 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। Oneplus ने अपने इस फोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। OnePlus Ace 3 Pro में में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus Ace 3 Pro Features)

OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। OnePlus Ace 3 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर गेमट के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन के अलावा कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 मिलता है।

OnePlus Ace 3 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका कैमरा (OnePlus Ace 3 Pro Camera Review) क्वालिटी काफी अच्छा है। OnePlus Ace 3 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलता है। ये फोन 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल Howe OV02B मैक्रो कैमरा मिलता है। वहीं फ्रंट सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Samsung S5K3P9 सेल्फी कैमरा मिलता है। 


OnePlus Ace 3 Pro में 6100mAh की बैटरी (OnePlus Ace 3 Pro Battery Review) मिलती है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर मिलता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है।  

OnePlus Ace 3 Pro में Adreno 750 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर (OnePlus Ace 3 Pro Processor Review) मिलता है। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM, 16GB RAM और 24GB LPDDR5X RAM यूजर्स को मिलती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, जीपीएस के साथ GLONASS: G1 और टाइप सी पोर्ट मिलता है।

OnePlus Ace 3 Pro की कीमत (OnePlus Ace 3 Pro Price):

OnePlus Ace 3 Pro की कीमत (OnePlus Ace 3 Pro Price) की बात करें तो इस फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (36,730 रुपए), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (40,170 रुपए), 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (43,610 रुपए), 24GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (50,500 रुपए), 16GB + 512GB सिरेमिक स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (45,905 रुपए) और 24GB + 1TB सिरेमिक स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (53,950 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स 3 जुलाई से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन स्टैंडर्ड कलर्स टाइटेनियम मिरर सिल्वर, ग्रीन फील्ड ब्लू और सुपरकार पोर्सिलेन कलेक्शन में लॉन्च किया है।  

Tags:    

Similar News