OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro लॉन्च,जाने कैसा है फीचर्स और Review

OnePlus Ace 5 And OnePlus Ace 5 Pro Price: OnePlus ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-27 08:51 IST

OnePlus Ace 5 And OnePlus Ace 5 Pro (Credit: Social Media)

OnePlus Ace 5 And OnePlus Ace 5 Pro Price: OnePlus ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

OnePlus Ace 5 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (OnePlus Ace 5 Price, Features, Specifications And Review):

Performance: OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15 के साथ आता है। OnePlus Ace 5 में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जो 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। OnePlus Ace 5 फोन में Adreno 750 GPU मौजूद है।

Memory: OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन 12GB RAM और 16GB RAM पर लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है और सबसे बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। चीन में OnePlus Ace 5 कुल 5 मेमोरी वेरिएंट्स मिलेगा। 

Display: OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की FHD+ स्क्रीन मिलती है। OnePlus Ace 5 पंच-होल स्टाइल वाली फ्लैट डिस्प्ले मिलती है जो 8T LTPO एमोलेड पैनल पर बनी है। OnePlus Ace 5 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits पिक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग और 450PPI विजुअल आउटपुट के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और OPPO Crystal Shield Glass की प्रोटेक्शन भी मिलता है।

Camera: OnePlus Ace 5 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus Ace 5 के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX906 OIS सेंसर मिलता है। OnePlus Ace 5 फोन 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP macro सेंसर के साथ आता है। OnePlus Ace 5 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

Battery: OnePlus Ace 5 फोन 6,415mah बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। OnePlus Ace 5 को 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Colors: OnePlus Ace 5 को Gravity Titanium, Full speed Black और Celedon सेरेमिक एडिशन में खरीद सकते हैं। 


OnePlus Ace 5 की कीमत की बात करें तो इसके 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 26,830 रुपए, 16GB RAM + 256GB Storage की कीमत 29,160 रुपए, 12GB RAM + 512GB Storage की कीमत 32,660 रुपए और 16GB RAM + 512GB Storage की कीमत 35,000 रुपए और 16GB RAM + 1TB Storage ceramic की कीमत 40,850 रुपए है। 

OnePlus Ace 5 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Ace 5 Pro Price, Features, Specifications And Review):

OnePlus Ace 5 Pro प्राइस की बात करें तो इसके 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 39,660 रुपए, 16GB RAM + 256GB Storage की कीमत 43,170 रुपए, 12GB RAM + 512GB Storage की कीमत 46,670 रुपए, 16GB RAM + 512GB Storage की कीमत 49,000 रुपए और 16GB RAM + 1TB Storage ceramic की कीमत 54,840 रुपए है। 

OnePlus Ace 5 Pro की अधिकांश स्पेसिफिकेशन्स OnePlus Ace 5 जैसी ही है। Oneplus Ace 5 Pro फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। OnePlus Ace 5 3एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए OnePlus Ace 5 Pro में Adreno 830 GPU मिलता है। OnePlus Ace 5 Pro फोन में 6,100mAh battery मिलता है। OnePlus Ace 5 Pro स्मार्टफोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। 

Tags:    

Similar News