OnePlus Ace 5: कई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये दमदार फोन, जानें कीमत

OnePlus Ace 5 Price: Oneplus अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन OnePlus Ace 5 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-27 09:42 IST

OnePlus Ace 5 Price, OnePlus Ace 5 Features, OnePlus Ace 5 Price in India, 

OnePlus Ace 5 Review, OnePlus Ace 5 Specs, OnePlus Ace 5 Features, OnePlus Smartphone, Upcoming Smartphones, Tech News, Technology 

OnePlus Ace 5 Price: Oneplus अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन OnePlus Ace 5 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। वनप्लस ने इसी साल जनवरी में चीन में OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्ज़न को लाने की तैयारी में है जिसके OnePlus Ace 5 नाम के साथ लाया जा सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus Ace 5 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

OnePlus Ace 5 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (OnePlus Ace 5 Features, Specifications, Price And Launch Date):

OnePlus Ace 5 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (OnePlus Ace 5 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो OnePlus Ace 5 series जल्द लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro को लॉन्च करेगी।

OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro में 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले मिल सकता है। ये फोन BOE X2 तकनीक वाली 8T LTPO स्क्रीन के साथ आएगी। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट के साथ आ सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि, कंपनी ‘प्रो’ मॉडल में 4 ऐज कर्व्ड पैनल का इस्तेमाल कर सकती है। 

प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। ऐस 5 प्रो में क्वालकॉम का ही स्नेपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट मिल सकता है। Ace 5 Pro सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाला फोन भी हो सकता है।


मेमोरी के लिए दोनों स्मार्टफोंस को LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage तकनीक पर लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों ही फोन के मॉडल्स के टॉप वेरिएंट में 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मिल सकती है। वहीं बेस मॉडल्स की शुरुआत 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ हो सकती है।

बैटरी की बात करें तो OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन को 6,300एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। Ace 5 Pro को 6,500mah बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इन दोनों ही वनप्लस फोन में चार्जिंग के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। वहीं ‘प्रो’ मॉडल को वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए वनप्लस ऐस 5 और ऐस 5 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। Ace 5 के बैक कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस होंगे। वहीं Ace 5 Pro फोन में दो 50 मेगापिक्सल सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Tags:    

Similar News