OnePlus Ace 5 Pro: धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, जानें कीमत
OnePlus Ace 5 Pro Price: OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज OnePlus Ace 5 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro मोबाइल्स को लॉन्च करेगी।;
OnePlus Ace 5 Pro Price: OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज OnePlus Ace 5 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro मोबाइल्स को लॉन्च करेगी। ये दोनों ही फोन तगड़े फीचर्स के साथ आने वाले हैं। Oneplus Ace 5 में पिछले साल का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप हो सकता है। Oneplus Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus Ace 5 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
OnePlus Ace 5 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus Ace 5 Pro Features, Specifications, Price And Launch Date):
OnePlus Ace 5 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus Ace 5 Pro Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। डिस्प्ले के लिए OnePlus Ace 5 में 6.78 इंच का फ्लैट 8T OLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलने की संभावना है। चिपसेट के लिए OnePlus Ace 5 में ब्रांड द्वारा क्वॉलकॉम का तगड़ा चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लगाया जा सकता है।
स्टोरेज और रैम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512 GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो OnePlus Ace 5 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। इस डिवाइस में बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी + 8-मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल लेंस हो सकता है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो OnePlus Ace 5 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
OnePlus Ace 5 Pro प्राइस (लीक) की बात करें तो ये सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाला फोन हो सकता है। इस फोन की कीमत 3,300 युआन यानी तकरीबन 39,000 रुपए हो सकती है।
OnePlus Ace 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित) की बात करें तो OnePlus Ace 5 Pro में ऐस 5 जैसी ही स्क्रीन हो सकती है। इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX906 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 टेलीफोटो कैमरा लगाया जा सकता है। OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोंस एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 पर बेस्ड पर आ सकते हैं।