Oppo A77 Price: ओप्पो का नया 5G फोन, 50MP कैमरे और 5000mAh की बैटरी से लैस

Oppo A77 5G Launch Date: Oppo अपने नवीनतम स्मार्टफोन Oppo A77 5G को इस महीने भारत में लांच करेगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करने के लिए कहा गया है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-08-02 09:53 IST

Oppo A77 (Image Credit : Social Media) 

Oppo A77 India Price and Specifications : Oppo अपने नए 5G स्मार्टफोन Oppo A77 को इस हफ्ते भारत में लांच करने वाला है। भारत में लांच होने वाला यह नवीनतम स्मार्टफोन Oppo A77 MediaTek Helio G35 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। बता दें यह स्मार्टफोन थाईलैंड में जून में लॉन्च किया गया था। थाईलैंड में लॉन्च किया गया संस्करण MediaTek डाइमेंशन 810 SoC चिपसेट द्वारा संचालित होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo A77 में 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले है, यह 60Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD पैनल हो सकता है। स्मार्टफोन के भारत में लांचिंग से पहले ही इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां बाहर आ गयी हैं।

Oppo A77 Price in India

Oppo A77 की कीमत को लेकर फिलहाल ब्रैंड की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं कि गयी है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि स्मार्टफोन दो रंग विकल्प- सनसेट ऑरेंज और स्काई ब्लू में लांच हो सकता है। इसके बेस वेरिएंट के लिए कीमत 16,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Oppo A77 Specifications (Rumoured)

Oppo A77 थाईलैंड में MediaTek डाइमेंशन 810 SoC चिपसेट द्वारा संचालित होता है। भारत में लांच होने वाला स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। बता दें थाईलैंड में लांच हुआ Oppo A77 4G कनेक्टिविटी की पेशकश करता है जबकि, भारत में लांच होने वाला मॉडल 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ रहा है। Oppo A77 Display की बात करें तो स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ LCD डिस्प्ले पैनल हो सकता है जिसका साइज 6.56-इंच का है।

Oppo A77 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करने के लिए कहा गया है। यह अल्ट्रा-लीनियर डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ भी आ सकता है। यह संभवतः Android 12-आधारित ColorOS 12.1 कस्टम स्किन पर चलेगा। Oppo A77 के भारतीय संस्करण में 8GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की बात कही गई है।

Oppo A77 Camera की बात करें तो इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का एआई पोर्ट्रेट लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए पीछे की ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का जबकि 2-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।

Tags:    

Similar News