Oppo K10 Vitality Edition स्मार्टफोन 64MP कैमरा के साथ हुआ लांच, जानिए अन्य फीचर्स और कीमत

Oppo K10 Vitality Edition Launch : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए Oppo K10 Vitality Edition स्मार्टफोन को में लांच कर दिया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित होता है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-28 12:52 IST

OPPO K10 Vitality Edition (Image Credit : Social Media)

OPPO K10 Vitality Edition Launch : ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन OPPO K10 विटैलिटी एडिशन को चीन में लांच कर दिया है। डिवाइस में 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम है साथ ही इसमें स्टोरेज के लिए इंटरनल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट से संचालित होता है तथा सॉफ्टवेयर मोर्चे पर सिस्टम Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 द्वारा संचालित है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में-

OPPO K10 Vitality Edition Price

OPPO K10 Vitality Edition की कीमत चीन में करीब 26,000 रुपये है। K10 5G सीरीज अभी बाजार में सबसे अच्छी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में से एक है। OPPO K10 Vitality Edition का केवल एक वेरिएंट पेश किया गया है जिसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। गौरतलब है कि अपनी कीमत और फीचर्स के कारण K10 श्रृंखला को वैश्विक बाजार से काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। चीन में यह काले और नीले रंग में उपलब्ध है, डिवाइस वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत करेगा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

OPPO K10 Vitality Edition Specification

OPPO K10 Vitality Edition स्मार्टफोन में 6.59-इंच IPS LCD पैनल दिया गया है जिसमें DCI-P3 कलर कॉम्बिनेशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2412 पिक्सल का फुल HD+ रेजोल्यूशन भी है। इसमें सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। सिस्टम Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 द्वारा संचालित है तथा प्रोसेसर के मोर्चे पर यह स्नैपड्रैगन 778G द्वारा संचालित होता है। गौरतलब है कि K10 और K10 प्रो के चीनी संस्करणों में Dimensity 8000 और Dimensity 8100 चिपसेट उपयोग किए जाते हैं। डिवाइस में 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम है। साथ ही इसमें 30W रैपिड चार्जिंग क्षमता वाली 5,000mAh की बैटरी भी है।

OPPO K10 Vitality Edition Camera की बात करें तो स्मार्टफोन एक 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है जो शानदार क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं, पीछे की ओर स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। अन्य विशेषताओं में एक यूएसबी-सी कनेक्टर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल सिम, 5 जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं। साथ ही इसमें स्टोरेज के लिए इंटरनल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Tags:    

Similar News