Oppo Reno 12 Pro 5G vs OnePlus 12R 5G: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?
Oppo Reno 12 Pro 5G vs OnePlus 12R 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।
Oppo Reno 12 Pro 5G vs OnePlus 12R 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को बेहतरीन फीचर्स के साथ हर माह उतारती है। Oppo Reno 12 Pro 5G vs OnePlus 12R 5G इस लिस्ट में शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo Reno 12 Pro 5G vs OnePlus 12R 5G में से कौन सा फोन है बेहतर:
Oppo Reno 12 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Oppo Reno 12 Pro 5G Features, Review And Price):
Oppo Reno 12 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Oppo Reno 12 Pro 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। ये फोन 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड इनफिनिट व्यू स्क्रीन के साथ आता है, जो 120Hz AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इस फोन OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 सेंसर से लैस है। इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP Samsung S5KJN5 के पोर्ट्रेट कैमरा लेंस के साथ आता है। इस फोन का तीसरा कैमरा 8MP Sony IMX355 सेंसर के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस और पोर्ट्रेट मोड दोनों को सपोर्ट करता है। Oppo Reno 12 Pro 5G को कंपनी द्वारा दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपए है। इस फोन के दूसरे वेरिएंट 12GB RAM और 512GB की कीमत 40,999 रुपए तय की गई है।
OnePlus 12R 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus 12R 5G Features, Review And Price):
OnePlus 12R 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus 12R 5G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।
वनप्लस 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 1-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलता है।
वनप्लस 12R स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म की सुविधा है। इस फोन में 8GB/16GB रैम मिलती है। ये फोन 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 को सपोर्ट करता है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
Oneplus 12R 50MP Sony IMX890 सेंसर से लैस है जो OIS के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल 120डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। ये फोन 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा को सपोर्ट करता है। इस फोन में LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 सेंसर दिया गया है।
OnePlus 12R स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ये फोन इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आता मौजूद है। वनप्लस के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 बीई के अलावा ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NFC, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वनप्लस 12R स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए है। 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपए है। ये फोन कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर में आता है।