Oppo Reno 8 Pro Launch: ओपो लॉन्च करेगा शानदार कैमरा वाला ये फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Oppo Reno 8 Pro Launch : मशहूर फोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8 Pro को भारत में जल्द ही लांच कर सकता है। बता दें यह फोन चीन में मई महीने में ही लॉन्च हो चुका है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-06-21 16:41 IST

Oppo Reno 8 Pro (Image Credit : Social Media) 

Oppo Reno 8 Pro : चीनी फोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्दी भारत में अपने एक और नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8 को लॉन्च कर सकती है। इस बात की संभावना है इस वजह से जताई जा रही क्योंकि हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर Oppo CPH2357 12GB RAM तथा ऑक्टा-कोर SoC को देखा गया। दरअसल ओप्पो का CPH2357 मॉडल नंबर Oppo Reno 8 Pro 5G के ग्लोबल वेरिएंट का है। गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर CPH2357 को देखा जाना या इशारा करती है कि ओप्पो जल्दी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। बता दें कम्पनी ने Oppo Reno 8 सीरीज को मई में चीन में लॉन्च किया था।

Oppo Reno 8 Pro India की अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ओप्पो भारत में Oppo Reno 8 Pro को दो डायमेंशन में लांच कर सकता है। पहला मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 तथा दूसरा डाइमेंशन 8100-MAX के साथ 12 GB RAM के साथ। गौर करने वाली बात यह है कि ओप्पो इन दोनों ही वैरीअंट को Android 12 के साथ लांच करेगा। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले भी हो सकता है। साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद की जा रही है। अगर ऑप्टिकल की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।Oppo Reno 8 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, A-GPS और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल होंगे।

Oppo Reno 8 Pro की अनुमानित कीमत (Oppo Reno 8 Pro Price)

Oppo Reno 8 Pro मई महीने में जब चीन में लॉन्च हुआ तो इसकी शुरुआती कीमत 43,000 रुपये के आस पास थी। हालांकि एक्सपर्ट द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही कि भारत में इसकी कीमत कम होगी। अनुमान के मुताबिक भारत में Oppo Reno 8 Pro की कीमत 40,000 रुपये के आस पास होगी।

Tags:    

Similar News