Oppo Reno 8 vs Nothing Phone 1: कौन है बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone 1 : फोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को भारत में लांच करने वाली है। वहीं, Nothing Phone 1 भारत मे लांच हो चुका है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-17 10:06 IST

Nothing Phone (1) vs Oppo Reno 8 (Image Credit : Social Media)

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone (1) : चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को इस महीने भारत मे लांच करने वाला है। मौजूदा वक्त में इस फोन का सबसे अधिक मुकाबला हाल ही लांच हुए Nothing Phone (1) से होगा। यह स्मार्टफोन Oneplus के सह-संस्थापक कार पेई द्वारा शुरू की गई टेक कंपनी Nothing का पहला स्मार्टफोन है। आइये जानते हैं Oppo Reno 8 और Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन कीमत और फीचर्स के बारे में तुलनात्मक जानकारी।

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone (1) Display

Oppo Reno 8 फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। Oppo Reno 8 Pro स्मार्टफोन में 6.62-इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ मिल सकता है। वहीं Nothing Phone (1) में 6.55" का OLED डिस्प्ले और HDR10+ है। यह डिस्प्ले 102Hz तक का रिफ्रेस रेट सपोर्ट करता है।

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone (1) Processor, Storage

Oppo Reno 8 मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Oppo Reno 8 Pro स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, Nothing Phone (1) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट है, जिसे Phone (1) के लिए कस्टम-मेड किया गया है। यह स्मार्टफोन 6 तथा 8GB RAM ऑप्शन में आता है तथा 256GB तक के स्टोरेज के साथ आप इसे खरीद सकते हैं।

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone (1) Camera

Oppo Reno 8 में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP मेन सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो यूनिट शामिल है। आगे की तरफ फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। Oppo Reno 8 Pro में 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड शूटर और 2MP मैक्रो यूनिट है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। जबकि Nothing Phone (1) में 50 एमपी सेंसर वाला एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन कैमरा फ्लैगशिप सोनी IMX766 द्वारा संचालित है। यह अन्य विशेषताओं के साथ विस्तृत ƒ/1.8 एपर्चर और 10-बिट रंगीन वीडियो प्रदान करता है। यूजर्स को नाइट मोड और सीन डिटेक्शन जैसे अन्य फीचर भी मिलते हैं।

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone (1) Battery

Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है और यह 80W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में आपको 4,500 mAh की बैटरी मिलती है जिसे 30 मिनट में 50% क्षमता तक चार्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि नथिंग फोन (1) बॉक्स में कोई चार्जर नहीं है लेकिन उपयोगकर्ताओं को टाइप-सी केबल मिलता है।

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone (1) Software

Oppo Reno 8, Oppo Reno 8 Pro और Nothing Phone (1) दोनों ही स्मार्टफोन Android 12 पर बूट करेंगे।

Oppo Reno 8 vs Nothing Phone (1) Price

Oppo Reno 8 की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, Reno 8 की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये के आसपास हो सकती है, इस कीमत में 8GB + 128GB वैरिएंट मिलेगा। वहीं, 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 31,990 रुपये तथा 12GB+256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 33,990 रुपये के आसपास हो सकती है। Oppo Reno 8 Pro की कीमत एकमात्र 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 44,990 रुपये होगी। Nothing Phone (1) कीमत की बात करें तो Nothing Phone (1) सफेद और काले दोनों रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें तीन वेरिएंट 8GB/128GB (32,999 रुपये), 8GB/256GB (35,999 रुपये) और 12GB/256GB (38,999 रुपये) में से चुन सकते हैं। Nothing Phone (1) 21 जुलाई 2022 से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News