Pan 2.0: पुराने PAN Card से कितना अलग है नया PAN Card 2.0, जानें अंतर
PAN 2.0: पैन कार्ड का इस्तेमाल हम सभी करती हैं। खासकर आर्थिक से जुड़े मामलों में Pan Card बहुत ही जरूरी हो जाता है।;
PAN 2.0: पैन कार्ड का इस्तेमाल हम सभी करती हैं। खासकर आर्थिक से जुड़े मामलों में Pan Card बहुत ही जरूरी हो जाता है। वहीं भारत सरकार भी अपनी नागरिकों की सुविधा के लिए अक्सर समय समय पर नए नियम लागू करती रहती है। अब हाल ही में भारत सरकार ने Pan card में एक बड़ा बदलाव किया है। जिसके बारे में हर किसी को जानना बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट जारी किया है।
PAN 2.0 प्रोजेक्ट आने के बाद सभी के मन में इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर PAN 2.0 प्रोजेक्ट हैं क्या और ये पुराने PAN Card से कितना अलग है। इस योजना की घोषणा भारतीय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनॉमिक अफेयर्स ने PAN 2.0 परियोजना को हरी झंडी दी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं पुराने PAN Card से कितना अलग है नए PAN Card 2.0:
पुराने PAN Card से कितना अलग है नए PAN Card 2.0 (Pan Card vs Pan 2.0):
PAN 2.0 का उद्देश्य टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन सर्विस में टेक्नोलॉजी बेस्ड बदलाव लाने के लिए है। पैन कार्ड 2.0 QR Code वाला होगा और इसे बनवाने के लिए टैक्सपेयर्स को अलग से नहीं देने होंगे। इसके लिए नागरिकों को कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। नया पैन ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए फ्री में बनाया जजा सकता है। PAN 2.0 लागू होने के बाद पैन डाटा वॉल्ट सिस्टम भी अनिवार्य होने वाला है।
PAN 2.0 बनाने के लिए पैन नंबर बदलवाने की जरूरत नहीं होने वाली है। PAN 2.0 में भी पुराना पैन नंबर ही मान्य होगा। PAN 2.0 के तहत लोगों को अब नया पैन कार्ड मिलेगा, जिसमें क्यूआर कोड जैसी डिजिटल सुविधा मिलेगी। नया पैन कार्ड बनवाने के लिए रुपए खर्च नहीं करने होंगे। पैन का अपग्रेडेशन पूरी तरह से फ्री है और इसे लोगों के एड्रेस पर डिलीवर किया जाएगा।
PAN कार्ड तब तक नहीं बदलने होगा जब तक कि PAN धारक कोई अपडेशन और सुधार नहीं चाहते हो। दरअसल PAN 2.0 पैन सिस्टम को अपग्रेड के लिए आएगा। PAN 2.0 क्विक स्कैन के लिए क्यूआर कोड के साथ आएगा और ‘पूरी तरह से ऑनलाइन’ होने वाला है। इस नए PAN Card से अधिक आसानी से और अधिक प्रभावी तरीके से सेवाएं मिल सकेंगी।