Poco C50 Vs Lava X3: देसी और विदेशी कंपनी के बीच तुलना, यहां जानें कौन है सबसे बेस्ट

Poco C50 Vs Lava X3: पोको हर स्मार्टफोन को अपने बेहतरीन फीचर्स से हरा रहा है। ये तो सभी जानते हैं फ़ोन चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन ब्रांड है परन्तु ये सीधा टक्कर देसी कंपनी मतलब भारत को दे रहा है।

Written By :  Anjali Soni
Update: 2023-01-07 12:30 GMT

Poco C50 Vs Lava X3(photo-social media)

Poco C50 Vs Lava X3: POCO C50 को ब्रांड की लेटेस्ट बजट पेशकश के रूप में भारत में लॉन्च किया गया है। POCO C50 की कीमत 2GB 32GB मॉडल के लिए 6,499 रुपये और 3GB 32GB संस्करण के लिए 7,299 रुपये है। पोको हर स्मार्टफोन को अपने बेहतरीन फीचर्स से हरा रहा है। ये तो सभी जानते हैं फ़ोन चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन ब्रांड है परन्तु ये सीधा टक्कर देसी कंपनी मतलब भारत को दे रहा है। Lava भारतीय कंपनी है, जिसका एक बेहतरीन स्मार्टफोन Lava X3 अभी अभी लॉन्च हुआ है। आज आपको दोनों के बीच का फर्क बताते हैं।

Poco C50 Vs Lava X3 : स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में Lava X3 फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP और सेकेंडरी कैमरा QVGA है। इस फ़ोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। Poco C50 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP स्नैपर है।

डिस्प्ले

Lava X3 स्मार्टफ़ोन का डिस्प्ले 6.52 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। इस फ़ोन का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल और आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। वहीं POCO C50 में वाटरड्रॉप नॉच, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1600 × 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 400nits ब्राइटनेस और स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास के साथ 6.52-इंच HD डिस्प्ले है।

कनेक्विटी और सिक्योरिटी

Poco और लावा दोनों स्मार्टफोन कमाल है और दोनों फ़ोन ही 4G डिवाइस है। दोनों फ़ोन में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, FM रेडिया और USB Type C का सपोर्ट दिया गया है। जैसा कि फोटो में दिख रहा है फ़ोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।

बैटरी

POCO C50 एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर चलता है और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। फोन का डाइमेंशन 164.9x 76.75x 9.09 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है। वहीं हीं बात करें Lava X3 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W का वायर्ड चार्जर साथ में मिलता है।

Poco C50 Vs Lava X3 : क़ीमत

POCO C50 की कीमत 2GB 32GB मॉडल के लिए 6,499 रुपये और 3GB 32GB संस्करण के लिए 7,299 रुपये है। फोन कंट्री ग्रीन और रॉयल ब्लू रंग में आता है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत खरीदारों को 250 रुपये का कूपन मिलता है। Lava X3 स्मार्टफ़ोन की तो यह सिर्फ़ एक वेरिएंट में आता है। इस फ़ोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की क़ीमत 6,999 रुपये है।

Tags:    

Similar News