Poco M5 Price in India: इस फोन पर बंपर छूट Flipkart Big Billion Days Sale में, देखें डिटेल्स

Poco M5 Sale on Flipkart Big Billion Days: पोको इंडिया ने 5 सितंबर को भारत में अपनी अगली पीढ़ी के एम-सीरीज़ स्मार्टफोन Poco M5 को लांच किया था।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-09-13 14:25 IST

Poco M5 (Image Credit : Social Media)

Poco M5 Price in India: स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Poco ने अपने नवीनतम स्मार्टफोन Poco M5 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन आज से भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Helio G99 SoC पैक करता है। हैंडसेट में 6.58-इंच की फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें सेल्फी कैमरा रखने के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। Flipkart Big Billion Days 2022 Sale के हिस्से के रूप में आज दोपहर 1 बजे IST शुरू की जाएगी। इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Poco M5 Price and Offers

Flipkart Big Billion Days 2022 Sale के हिस्से के रूप में आज दोपहर 1 बजे IST से भारत में Poco M5 की बिक्री शुरू होगी। स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाले मॉडल की कीमत 14,499 रुपये है। यह नया स्मार्टफोन आइसी ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान स्मार्टफोन को आप काफी बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक कार्डधारक 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह Poco M5 के साथ Disney+ Hotstar स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए 1 साल की सदस्यता भी प्रदान करता है।

Poco M5 Specifications

Poco M5 MediaTek Helio G99 SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस नवीनतम स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जिसके साथ आप बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन वाले ग्राफिक्स के साथ मूवी और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। स्मार्ट फोन का डिस्प्ले 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट, 30 हर्ट्ज से 90 हर्ट्ज तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। हैंडसेट में ब्लूटूथ वी5.3, एक इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है।

Poco M5 में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और प्रति चार्ज दो दिन का बैकअप देने का दावा किया गया है। यानी कि आप इस स्मार्टफोन के साथ बैटरी बैकअप का चिंता किए बगैर लंबे वक्त तक गेमिंग कॉलिंग एंटरटेनमेंट और इंटरनेट सर्फिंग का आनंद ले सकते हैं। ऑप्टिक्स के मोर्चे पर भी किया नवीनता में स्मार्टफोन काफी ज्यादा शानदार है इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके साथ आप वीडियो चैट और सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। वही, पीछे की ओर स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है।

Tags:    

Similar News