Poco X6 Neo Phone: लॉन्च से पहले फोन की फोटो हुई लीक, जानें कैसा रहेगा फोन का फीचर्स
Poco X6 Neo Phone Images: फीचर्स की बात करें तो यह फोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन में बाईं ओर पोको ब्रांडिंग के साथ टॉप पर एक कैमरा मॉड्यूल होगा।
Poco X6 Neo Phone Images: Poco जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन इस ब्रांड का 2024 का पहला फोन होगा। इस फोन को Neo ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन जेन जेड यूजर्स के लिए बेस्ट होगा। तो आइए जानते हैं Poco X6 Neo की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट
Poco X6 Neo की कीमत और लॉन्च डेट
Poco X6 Neo की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 16 हजार रुपये से कम होगी। बता दें कंपनी इस फोन को अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च करेगी।
Poco X6 Neo के फीचर्स
Poco X6 Neo के फीचर्स की बात करें तो यह फोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन में बाईं ओर पोको ब्रांडिंग के साथ टॉप पर एक कैमरा मॉड्यूल होगा। यह फोन Redmi Note 13R Pro मॉडल के समान हो सकता है। वहीं फोन के रियर पैनल में भी Redmi Note 13R Pro जैसे पैटर्न के साथ एक फ्लैट डिजाइन हो सकता गई। लीक हुए फोटो से ये कंफर्म होता है कि, Poco X6 Neo में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। वॉल्यूम कंट्रोल और पावर ऑन/ऑफ बटन फोन के बाईं ओर हैं। साथ ही स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। वहीं भारत में भी इसके जल्द लॉन्च होने पर उम्मीद की जा सकती है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी भी दी मिल सकती है। इसके अलावा Poco X6 Neo में 6.67 इंच साइज का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें फुल HD रिजॉल्यूशन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट के साथ भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा। इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh होगी। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI14 पर रन करेगा।