Realme के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बेहद सस्ता हुआ ये फोन

Realme 12 Pro And Realme 12 Pro + Price: Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-26 20:37 IST

Realme 12 Pro And Realme 12 Pro+

Realme 12 Pro And Realme 12 Pro + Price: Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। कंपनी अपने Realme 12 Pro And Realme 12 Pro + पर भारी छूट दे रहा है। दरअसल इस माह ही यानी 30 जुलाई को इंडिया में रियलमी 13 प्रो 5जी और रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन लॉन्च होने वाले हैं। वहीं, इससे पहले ही कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स Realme 12 Pro और 12 Pro + की कीमत में कटौती कर दी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme 12 Pro And Realme 12 Pro + पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ इस दोनों फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Realme 12 Pro स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 12 Pro Features, Review And Price):

Realme 12 Pro स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 12 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले मिलती है। ये फोन कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ उतारा है। ये फोन 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्निक को सपोर्ट करता है। ये फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी वनयूआई 5.10 को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। कैमरा की बात करें तो Realme 12 Pro 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन में OIS तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 मेन सेंसर मिलता है। ये फोन 32 मेगापिक्सल आईएमएक्स709 टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी के लिए रियलमी 12 प्रो 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी मिलती है। ये फोन 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। ये फोन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज हो सकता है।


Realme 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत (Realme 12 Pro+ 5G Specifications, Features And Price):

Realme 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत (Realme 12 Pro+ 5G Specifications, Features And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले के लिए रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन मिलता है। ये फोन कर्व्ड ऐज़ डिस्प्ले के साथ आता है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। ये फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर चलता है। प्रोसेसर के तौर पर रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में कंपनी ने 4नेनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दी है।

कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर मिलता है। ये फोन 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी के लिए रियलमी का ये स्मार्टफोन 5,000mah बैटरी मिलता है। ये फोन 67W फास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि, सिर्फ 19 मिनट में ही बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और 48 मिनट में फुल 100% हो जाएगा। इस फोन में डुअल चार्ज पंप टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Tags:    

Similar News