Realme 12 Pro Series: 29 जनवरी को रियलमी करेगी अपने 12 प्रो सीरीज का लॉन्च, कीमत होगी इतनी....

Realme 12 Pro Series: आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अलग-अलग टीजर जारी कर आगामी स्मार्टफोन के कई फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-01-23 19:12 IST

Realme 12 Pro series launch in India

Realme 12 Pro Series: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने वाली चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 29 जनवरी को भारत में अपने रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस सीरीज के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट फोन्स की खूबियों से अपने ग्राहकों को रूबरू करवाने के लिए इनके अलग-अलग टीजर जारी कर आगामी स्मार्टफोन के कई फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है।

कंपनी ने हाल ही में रियलमी 12 प्रो सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की थी।

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में रियलमी 12 प्रो, रियलमी 12 प्रो+ और रियलमी 12 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं।

आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अलग-अलग टीजर जारी कर आगामी स्मार्टफोन के कई फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है। आइए जानते हैं रियलमी 12 प्रो सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से......…

Full View

रियलमी 12 प्रो सीरीज फीचर्स

रियलमी 12 प्रो सीरीज में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज के लाइनअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP का सोनी IMX890 सेंसर मिलेगा।अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की है कि रियलमी 12 प्रो सीरीज में 120x जूम के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस होगा, जिसके सेंसर का आकार 1/2 इंच होगा। रियलमी 12 प्रो मॉडल में 2023 में लॉन्च हुए रियलमी 11 प्रो+ के समान 200MP का मुख्य कैमरा को साझा किए जाने की जानकारियां सामने आ रहीं हैं।

रियलमी 12 प्रो सीरीज बैटरी

रियलमी 12 प्रो सीरीज में इसके बैटरी लाइफ की बात की जाए तो

रियलमी 12 प्रो और प्रो+ दोनों

स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके प्रो मैक्स मॉडल में 50MP का मुख्य और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा होगा वहीं रियलमी 12 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है।

रियलमी 12 प्रो सीरीज कीमत

रियलमी 12 प्रो सीरीज के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट फोन की कीमतों से संबंधित आधिकारिक तौर पर जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं लेकिन संभावनाओं आधार पर कम्पनी अपनी इस सीरीज की शुरुवाती कीमत 33,999 रुपये रख सकती है।

Tags:    

Similar News