Realme 12X 5G Review: दमदार फीचर्स से लैस इस फोन की बढ़ीं डिमांड,जानें Review
Realme 12X 5G Review: कंपनी ने हाल ही में कुछ स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था। इनमें से एक है Realme 12X 5G।
Realme 12X 5G: अगर आप Realme के स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। कंपनी ने हाल ही में कुछ स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था। इनमें से एक है Realme 12X 5G। इस फोन के फीचर्स इतने तगड़े हैं कि, इसकी डिमांड काफी हाई है। रियलमी फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस फोन को 6.72 इंच का एलसीडी FHD+ डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Realme 12X 5G के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:
Realme 12X 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme 12X 5G Features, Review And Price):
Realme 12X 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Realme 12X 5G फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया है। इस फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। कंपनी ने इस फोन में 6.72 इंच का एलसीडी FHD+ डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए 8GB की LPDDR4X रैम दी गई है। इसके अलावा स्टोरेज के लिए इस फोन में 128GB मैमोरी मिलती है। इस फोन के माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme 12X 5G के कैमरे (Realme 12X 5G Camera) की बात करें तो ये फोन 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
Realme 12X 5G की बैटरी (Realme 12X 5G Battery) की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का ये भी दावा है कि ये फोन सिर्फ 30 मिनट में ही 0 से 50% तक चार्ज दे सकता है। इसके अलावा भी इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी तगड़े हैं।
Realme 12X 5G की कीमत और ऑफर या डिस्काउंट (Realme 12X 5G Price And Offers or Discounts):
अगर Realme 12X 5G की कीमत और ऑफर या डिस्काउंट की बात करें तो इस फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 11,999 रुपए है। वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 13,499 रुपए है।
इस फोन के टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपए है। कंपनी इस फोन पर 1000 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को रियलमी और Flipkart से खरीद सकते हैं। बता दें कि, रियलमी का ये फोन तीन कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में आता है। इतना ही नहीं यूजर्स इस फोन को Realme 12X 5G को ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।