Realme 13+ 5G Price: दमदार फीचर्स से लैस होगा ये फोन, जानें कीमत
Realme 13+ 5G Price: Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।
Realme 13+ 5G Price: Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC के अलावा 6.67-इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme 13 5G और Realme 13+ 5G को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं Realme 13+ 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ Realme 13+ 5G फोन की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Realme 13+ 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Realme 13+ 5G Features, Launch Date And Price):
Realme 13+ 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Realme 13+ 5G Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन प्लस वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC के साथ आता है। ये फोन 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना चिपसेट है जो पिछली जेनरेशन के मुकाबले 30 प्रतिशत तक ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट के साथ आ सकता है।
Realme का दावा है कि, इस अपकमिंग फोन में कॉल ऑफ ड्यूटी, बीजीएमआई, फ्री फायर जैसे गेम्स 90fps पर काम करने वाले हैं। ये फोन फोन मीडियाटेक के इस प्रोसेसर के साथ 26GB तक की डायनेमिक रैम सपोर्ट करने वाला है।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। ये दुनिया का पहला फोन है, जो S-लेवल की स्मूथनेस और परफॉर्मेंस रेटिंग के साथ आता है। रियलमी के इस फोन में 6050mm2 वैपोर कूलिंग एरिया मिलता है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 37% बड़ा है। Realme 13 सीरीज के स्मार्टफोन को Realme की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Realme 13+ 5G फोन में Geek Power Tuning फीचर दिया गया है, जो पीक परफॉर्मेंस के दौरान CPU और GPU की फ्रीक्वेंसी को एडजेस्ट कर सकते हैं। इस फोन में डेडिकेटेड गेमिंग मैमोरी मिलती है, जो बैकग्राउंड में चल रहे 7 गेम्स के अपडेट्स को सपोर्ट करता है। ये फोन वॉइस चेंजर, गेम फोकस मोड के साथ आता है।
Realme 13+ 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। ये फोन हायर रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC और Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। इस फोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलता है।
Realme 13+ में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Realme 13+ 5G फोन के लॉन्च डेट की बात करें तो भारत में ये फोन 29 अगस्त को लॉन्च होगा।
Realme 13+ 5G की कीमत (Realme 13+ 5G Price) की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी जल्द ही इसके बारे में अपडेट दे सकती है। कंपनी इस फोन के बारे में जल्द ही जानकारी दे सकती है।
realme 13 5g,realme 13 pro plus price,realme 13,realme 13 5g unboxing,realme 13 plus 5g,realme 13 plus,realme 13 plus 5g unboxing,realme 13 pro plus,realme 13 plus 5g price in india,realme 13 pro,realme 13 pro plus 5g price in india,realme 13 5g price in india,realme 13 series,realme 13 pro plus 5g price,realme 13 series 5g,realme 13 pro plus 5g unboxing,realme 13 plus 5g review,realme 13 pro 5g,realme 13 pro plus 5g,realme 13 price