Realme GT 6T 5G: लॉन्च हुआ रियलमी का पावरफुल फोन, जानें Review

Realme GT 6T 5G में पावरफुल प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले क्वालिटी में साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप के अलावा शानदार कैमरा फीचर्स दिए हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-23 09:00 GMT

Realme GT 6T 5G

Realme GT 6T 5G Review: अगर आप Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 6T 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। 

दरअसल मिड-रेंज सेगमेंट में रियलमी ने पावरफुल फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Realme GT 6T 5G में पावरफुल प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले क्वालिटी में साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप के अलावा शानदार कैमरा फीचर्स दिए हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Realme GT 6T 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में:

Realme GT 6T 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme GT 6T 5G Features, Review Features And Price):

Realme GT 6T 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। Realme GT 6T 5G के डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन 6000 निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। ये फोन 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस रियलमी फोन में यूजर्स को 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। 

Realme GT 6T 5G के प्रोसेसर (Realme GT 6T 5G Processor) की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस रियलमी फोन में स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। 

Realme GT 6T 5G

Realme GT 6T 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन (Realme GT 6T Specifications) की बात करें तो Realme GT 6T 5G के कैमरे (Realme GT 6T 5G Camera) भी काफी तगड़े हैं। इस फोन के कैमरा सेटअप के लिए रियर में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ में ये फोन 8MP वाइड-एंगल Sony IMX355 कैमरा के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर दिया गया है। 

Realme GT 6T 5G के बैटरी (Realme GT 6T 5G Battery) क्षमता की बात करें तो इस फोन में 5500 mah की दमदार बैटरी दी गई है जो 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। इतना ही नहीं ये फोन 10 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। 

Realme GT 6T Price की कीमत भारत में (Realme GT 6T Price in India) इस रियलमी मोबाइल फोन के चार वेरिएंट्स मार्केट में उतारे गए हैं। इस फोन के 8GB/128GB वरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। वहीं इसके 8GB/256GB वरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है। इसके अलावा इसके 12GB/256GB वरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। साथ ही इस फोन के 12GB/512GB वरिएंट की कीमत करीब 39,999 रुपए है। 

जानकारी के लिए बता दें कि, Realme GT 6T फोन की बिक्री 29 मई दोपहर 12 बजे से कंपनी की साइट और Amazon पर शुरू हो जाएगी। इस फोन पर कंपनी डिस्काउंट और ऑफर्स भी दे रही है। ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड से पेमेंट पर 4 हजार रुपए का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। फोन एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 2 हजार रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। इतना ही नहीं बैंक कार्ड और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलाकर इस फोन को खरीदते समय ग्राहक 6 हजार रुपए तक की बचत कर सकते हैं। आप इस डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाकर इस फोन को कम दाम में खरीद सकते हैं। 


Tags:    

Similar News