Realme NARZO 70 Turbo 5G लॉन्च, जानें कैसा है Review और कीमत

Realme NARZO 70 Turbo 5G Price: Realme ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme NARZO 70 Turbo 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-09-10 01:45 GMT

Realme NARZO 70 Turbo 5G 

Realme NARZO 70 Turbo 5G Price: Realme ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme NARZO 70 Turbo 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी ने इस फोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की है। इस फोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी चिपसेट, डायनामिक तकनीक के साथ 26GB तक रैम, TÜV SÜD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेशन, IP65 रेटिंग के अलावा, 5000mAh बैटरी मिलती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme NARZO 70 Turbo 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Realme NARZO 70 Turbo 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme NARZO 70 Turbo 5G Price, Features And Review):

Realme NARZO 70 Turbo 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme NARZO 70 Turbo 5G Price, Features And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.67 इंच का सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। चिपसेट के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट मिलती है। स्टोरेज और रैम के लिए इस मोबाइल में 12GB RAM और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कंपनी द्वारा एडवांस DRE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसकी मदद से 14जीबी तक डायनामिक रैम का इस्तेमाल हो सकता है। जिसका मतलब है कि, 26जीबी का उपयोग किया जा सकता है। इस फोन में 32 एप्लीकेशन एक साथ बहुत आसानी से चलाई जा सकती है।

Realme NARZO 70 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के अलावा 2 मेगापिक्सल के लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो ये फोन 5000mAh की बैटरी के अलावा 45W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का का दावा है कि, ये फोन मात्र 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो, इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 के अलावा IP65 रेटिंग, रेनवाटर टच फीचर मिलता है। ये फोन डुअल स्टीरियो, स्पीकर, एयर जेस्चर, फ्लैश कैप्सूल, रीडिंग मोड और कई AI फीचर्स के साथ आता है। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। इस डिवाइस के साथ 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। 


Realme NARZO 70 Turbo 5G कीमत और उपलब्धता (realme NARZO 70 Turbo 5G Price And Availability):

Realme NARZO 70 Turbo 5G कीमत और उपलब्धता (realme NARZO 70 Turbo 5G Price And Availability) की बात करें तो Realme NARZO 70 Turbo 5G फोन तीन स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। इस फोन के 6GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए, इसके मिड मॉडल 8GB रैम+128GB वैरियंट 17,999 रुपए और इस फोन के टॉप ऑप्शन 12GB रैम+256GB 20,999 रुपए है। इस मोबाइल पर 2,000 का इंस्टेंट कूपन डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपए, मिड मॉडल 15,999 रुपए और टॉप मॉडल 18,999 रुपए हो गई है। इस डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन, realme.com और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 16 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन टर्बो येलो, टर्बो पर्पल, टर्बो ग्रीन जैसे तीन कलर में लॉन्च हुआ है। 

Tags:    

Similar News