Realme P1 Pro vs Oppo F25 Pro: किस फोन को खरीदना होगा बेहतर

Realme P1 Pro vs Oppo F25 Pro: ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में पीछे नहीं हटते। दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-12 09:55 GMT

Realme P1 Pro vs Oppo F25 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। Realme P1 Pro और Oppo F25 Pro भी इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में पीछे नहीं हटते। ऐसे में अगर इन दोनों ही फोन को खरीदने को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि, Realme P1 Pro और Oppo F25 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर: 

Realme P1 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme P1 Pro 5G Features, Review And Price):

Realme P1 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन मिलता है। ये फोन 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे एड्रेनो 710 GPU के साथ आता है। Realme P1 Pro फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB UFS 3.1 के साथ आता है।

Realme P1 Pro 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन में Sony LYTIA 600 सेंसर दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। कंपनी की ओर से इस फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme P1 Pro के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है और कंपनी ने इसे दो Android OS अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा की है।

Realme P1 Pro 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स मिलता है। साथ ही इस फोन में ऑडियो के लिए डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो की सुविधा है। ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में एयर जेस्चर और रेनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। Realme P1 Pro 5G की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए है। 


Oppo F25 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Oppo F25 Pro Features, Review And Price):

Oppo F25 Pro में 6.7 इंच, FHD+ 2412×1080 रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ओप्पो का ये फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 8 cores CPU, ARM Mali-G68 MC4 GPU के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज दिया गया है। 

Oppo F25 की कैमरे की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में 64MP मेन, 8MP वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलता है।

Oppo F25 के बैटरी की बात करें तो ओप्पो का ये फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है और 67W सुपर चार्ज फीचर के साथ भी आता है। ओएस की बात करें तो ओप्पो के इस डिवाइस को कंपनी ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश की है। Oppo F25 फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपए है। जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए है। 

Tags:    

Similar News