Realme P1 vs Realme P1 Pro 5G: कौन सा फोन खरीदना होगा बेहतर

Realme P1 vs Realme P1 Pro 5G: कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को पेश कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Realme P1 और Realme P1 Pro 5G को लॉन्च किया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-16 17:00 IST

Realme P1 vs Realme P1 Pro 5G: अगर आप Realme के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को पेश कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Realme P1 और Realme P1 Pro 5G को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन को कंपनी ने तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।

दरअसल रियलमी ने भारत में इन दोनों ही स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बता दें रियलमी ने पहली बार पी सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन को कंपनी ने 25000 रुपए से कम कीमत में भारतीय मार्केट में उतारा है। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले इन दोनों ही फोन के रिव्यू, फीचर्स और कीमत जान लें।

Realme P1 के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Realme P1 Review, Features And Price):

Realme P1 के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश हुई है। वहीं इस फोन की स्क्रीन रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर के साथ मिलेगी। इस फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50MP का Sony LYT 600 sensor मेन कैमरा और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया है।

इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट दिया गया है। वहीं Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। .Realme P1 का पहला वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये है। इस फोन के दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत 16,999 रुपये है।

Realme P1 Pro के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Realme P1 Pro Review, Features And Price):

Realme P1 Pro के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो Realme P1 Pro के पहले वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 21,999 रुपये है और इस फोन के दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत 22,999 रुपये है।


डिस्प्ले के तौर पर इस फोन में 6.7 इंच की OLED Pro-XDR स्क्रीन दी गई है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93% है। वहीं इस फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा कैमरा के लिए इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

साथ ही इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP Sony LYT600 कैमरा सेंसर, 8MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर है। फ्रंट कैमरा के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के अगले हिस्से में भी 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में चिपसेट के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट है।

ये फोज Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

Tags:    

Similar News