Realme P3 Pro Vs Samsung Galaxy A55: किस फोन को खरीदना फायदे की डील

Realme P3 Pro Vs Samsung Galaxy A55: Realme ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन Realme P3 Pro फोन को लॉन्च किया है। जिसकी तुलना Samsung Galaxy A55 से हो रही है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-19 10:02 IST

Realme P3 Pro Vs Samsung Galaxy A55 (Credit: Social Media)

Realme P3 Pro Vs Samsung Galaxy A55: Realme ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme P3 Pro फोन को लॉन्च किया है। जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Samsung Galaxy A55 से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme P3 Pro और Samsung Galaxy A55 में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:

Realme P3 Pro फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Realme P3 Pro Features, Specifications, Price And Review):

Price: Realme P3 Pro 5G फोन (Realme P3 Pro Price in India) के 8GB + 128GB की कीमत 23,999 रुपए, 8GB + 256GB की कीमत 24,999 रुपए और 12GB + 256GB की कीमत 26,999 रुपए है।

Storage: 

Display: Realme P3 Pro 5G फोन में दुनिया का पहला रंग बदलने वाला फाइबर बैक पैनल फीचर दिया गया है। दावा है कि ये फोन डार्क एनवायरनमेंट में भी ग्‍लो करता है। फोन में 6.83 इंच का क्‍वाड कर्व्‍ड ऐज फ्लो डिस्‍प्‍ले, 1.5 रेजॉलूशन, 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट और 3840 हर्त्‍ज की पीडब्‍ल्‍यूएम डिमिंग टेक्‍नॉलजी मिलती है। इस फोन को IP66/IP68/IP69 रेटिंग भी मिली हैं।

Processor: Realme P3 Pro फोन में स्‍नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। 

Camera: Realme P3 Pro फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा के साथ सोनी आईएमएक्‍स 896 सेंसर मिलता है और ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन की खूबियों से पैक्‍ड दिया गया है। इस फोन के फ्रंट कैमरा 16MP कैमरा मिलता है। 

Battery: Realme P3 Pro फोन में 6000 mah की बैटरी के साथ 80W की फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। दावा है कि ये फोन सिर्फ 5 मिनट में फोन की बैटरी 17 फीसदी फुल हो जाती है। 

OS: Realme P3 Pro स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्‍ड है, जिनमें रियलमी के यूआई 6 की लेयर भी दी गई है।


Samsung Galaxy A55 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Samsung Galaxy A55 Features, Review, Specifications And Price):

Display: Samsung Galaxy A55 फोन में 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

Storage: Samsung Galaxy A55 फोन में 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। ये फोन 1TB तक स्टोरेज तक एक्सपेंड हो जाता है। 

Camera: Samsung Galaxy A55 (Samsung Galaxy A55 Camera Review) में 50MP + 12MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Price: Samsung Galaxy A55 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत करीब 42,999 रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 45,999 रुपए तय की गई है।

Battery And Charging: Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W सुप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर दिया गया है। Samsung Galaxy A55 फोन चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट फीचर्स के साथ आता है। 

Tags:    

Similar News