Realme P3x 5G: अंधेरे में चमकने वाला फोन, दमदार बैटरी, जानें कीमत, Review

Realme P3x 5G Price:कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G ट्रेंड में है। फोन में 6000mAh की बैटरी और अंधेरे में चमकने वाला बैक है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-18 13:02 IST

Realme P3x 5G Price: Realme अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च करता रहता है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G काफी ट्रेंड में है। इन दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है और अंधेरे में चमकने वाला बैक भी है। 

Realme P3x 5G फोन दुनिया का ऐसा पहला फोन होगा जिसमें जो डाइमेंसिटी 6400 5G प्रोसेसर से लैस है। इस फोन का कैमरा फीचर्स भी जबरदस्त हैं। किफायती कीमत में इस फोन को खरीदा जा सजता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme P3x 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से: 


Realme P3x 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Realme P3x 5G Features , Review, Specifications And Price):

Battery: Realme P3x 5G फोन (Realme P3x 5G Battery) में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी मिलती है। 

Display: धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए (Realme P3x 5G Display) कंपनी ने Realme P3x 5G फोन में डुअल IP रेटिंग यानी IP68 + IP69 फीचर दिया है, जो कि सेगमेंट फर्स्ट है। ये फोन मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट भी होगा। Realme P3x 5G फोन मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट से लैस है।

Processor: Realme P3x 5G फोन (Realme P3x 5G Processor) ये सेगमेंट का पहला फोन है, जो स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आया है। इस फोन में 6050 mm स्क्वायर का कूलिंग चैंबर मिलता है।

Colors: Realme P3x 5G फोन (Realme P3x 5G Colors) को तीन कलर ऑप्शन - लूनर सिल्वर, स्टेलर पिंक और मिडनाइट ब्लू में लॉन्च किया गया है।

Camera: Realme P3x 5G फोन (Realme P3x 5G Camera) के रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर मिल जाता है। 

Price: Realme P3x 5G फोन की कीमत (Realme P3x 5G Price in India) की बात करें तो डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए से शुरू होती है।  

Tags:    

Similar News