Realme P3x 5G Vs Motorola Edge 50 Fusion: कौन सा फोन है बेहतर

Realme P3x 5G Vs Motorola Edge 50 Fusion: Realme ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme P3x 5G फोन को मार्केट में लॉन्च किया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-19 09:48 IST

Realme P3x 5G Vs Motorola Edge 50 Fusion (Credit: Social Media)

Realme P3x 5G Vs Motorola Edge 50 Fusion: Realme ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme P3x 5G फोन को मार्केट में लॉन्च किया है। ये फोन मार्केट में आते ही Motorola Edge 50 Fusion को टक्कर दे रहा है क्योंकि इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme P3x 5G Vs Motorola Edge 50 Fusion में से किस फोन को खरीदना फायदे की डील:

Realme P3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme P3x 5G Features, Review, Specifications And Price):

Display: Realme P3x 5G फोन में 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले मिलता है। Realme P3x 5G फोन को आईपी69 रेटिंग मिली है। 

Battery: Realme P3x 5G फोन में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ 45 W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Processor: Realme P3x 5G फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6400 5जी प्रोसेसर है।

Camera: Realme P3x 5G फोन में 50 मेगापिक्‍सल का एआई कैमरा इसके बैक में मिलता है। फ्रंट में भी इस फोन के एक एआई कैमरा है। 

Storage: Realme P3x 5G फोन में 6 और 8 जीबी रैम दी गई है। दोनों Realme के रैम मॉडलों के साथ 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। स्‍टोरेज एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ सकता है। 

Color: Realme P3x 5G फोन तीन कलर ऑप्‍शंस- मिडनाइड ब्‍लू, लूनार सिल्‍वर और स्‍टीलर पिंक कलर्स में आता है। 

Price: Realme P3x 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6GB + 128GB की कीमत 12,999 रुपए, इसके 8GB +128GB की कीमत 14,999 रुपए है। 


Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Motorola Edge 50 Fusion Feature, Specifications, Price And Review):

Display: Motorola Edge 50 Fusion फोन में 6.7 इंच की Full HD+ 3D Curved OLED डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। 

Processor: Motorola Edge 50 Fusion फोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट सपोर्ट मिल जाता है। 

Storage: Motorola Edge 50 Fusion फोन 12GB तक रैम और 256GB तक के स्टोरेज सपोर्ट मिलते हैं।  

Camera: Motorola Edge 50 Fusion फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का Sony - LYTIA 700C सेंसर मिलता है, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके बैक कैमरा 13MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आता है, जो मैक्रो सेंसर पर चलता है।

Selfie Camera: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 50 Fusion फोन में 32MP का एक फ्रंट कैमरा मिल जाता है। Motorola Edge 50 Fusion फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 

Specs: Motorola Edge 50 Fusion फोन में IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन मिल जाता है। Motorola Edge 50 Fusion फोन IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आता है। 

Battery And Charging: Motorola Edge 50 Fusion फोन में 5000mAh बैटरी और 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।  

Motorola Edge 50 Fusion फोन की कीमत (Motorola Edge 50 Fusion Price) की बात करें तो इस फोन की कीमत लगभग 25,999 रुपए तय की गई है।  

Tags:    

Similar News